कई बार पैसे की कमी होने या किसी दूसरे मकसद से लोग सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने पर जोर देते हैं। सेकेंड हैंड या यूज्ड कार खरीदने के लिए भी बेस्ट डील पर फोकस करना बेहद अहम होता है।
ऑनलाइन कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो ग्राहकों को सेकेंड हैंड या यूज्ड कार खरीदने का मौका देते हैं। इनमें से ही एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ड्रूम है। ड्रूम की वेबसाइट पर Honda City 1.3 DX 2003 कार डेढ़ लाख रुपये से भी कम रकम में मिल रही है। वेबसाइट के मुताबिक अहमदाबाद के ऑनर द्वारा इस कार की बेची जा रही है। पेट्रोल इंजन की ये कार 45 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी है। इस कार की कीमत 1.25 लाख रुपये है। इस 5 सीटर कार की माइलेज 12.8kmpl है। इंजन 1497 सीसी, 78PS मैक्स पावर, व्हील सइज 14 इंच है।
इस बीच, ऑटो कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने बताया है कि 2020 में मिडियम साइज के सेडान सिटी सेगमेंट में 21,826 यूनिट्स की बिक्री के साथ वह पहले स्थान पर रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2020 में पांचवीं पीढ़ी की पूरी तरह से नयी होंडा सिटी भारतीय बाजार में पेश की गई। इसने पुन: अपने डिजायन, तकनीकी कौशल, सुरक्षा और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ मानक को पार किया।
कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2020 में मिडियम साइज के सेडान की श्रेणी में होंडा सिटी की हिस्सेदारी 41 प्रतिशत रही। जुलाई से दिसंबर 2020 की अवधि के दौरान होंडा सिटी की 45,277 इकाइयों की बिक्री हुई, जबकि साल भर पहले की समान अवधि में 41,122 इकाइयों की बिक्री हो पायी थी।
होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा, ‘‘सिटी ब्रांड भारत में होंडा के साथ-साथ चला है। होंडा सिटी को लगातार तराशा गया है और इसकी हर पीढ़ी ने उपभोक्ताओं को नयी प्रौद्योगिकी व नये कौशल से अवगत कराया है। पिछले साल जुलाई में पांचवीं पीढ़ी की सिटी की पेशकश ने मध्यम आकार के सेडान खंड को बेदह जरूरी तेजी दी।’’

