देश में टू-व्हीलर चलाने वाले लोगों में बड़ी संख्या बाइक चलाने वाले लोगों की है जिसमें एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। अब बाइक चलाने वाले लोगों की पसंद बाइक की जगह स्कूटर पर बदलती जा रही है जिसके चलते हाल के वर्षों में स्कूटर की बिक्री में खासी तेजी आई है।
देश में तमाम बाइक निर्माता कंपनियां है जो अब बाइक के साथ साथ स्कूटर के उत्पादन पर भी जोर दे रही हैं। जिसके चलते बाजार में तरह तरह के फीचर्स के साथ स्कूटर की एक बड़ी रेंज मौजूद है।
वर्तमान में मौजूद स्कूटरों की जो रेंज है वो 50 हजार रुपये से शुरू होती है और 1 लाख से ऊपर जाती है। जिसके चलते कई लोग इन स्कूटर्स को पसंद करने के बाद भी बजट कम होने के चलते खरीद नहीं पाते।
ऐसे ही लोगों के लिए हम आज का ऑफर लाए हैं जिसमें वो खरीद सकते हैं होंडा का एविएटर स्कूटर मात्र 26 हजार रुपये के अंदर। तो आइए देर न करते हुए जान लेते हैं क्या है पूरा ऑफर और क्या है इस स्कूटर की पूरी डिटेल।
देश में सेकेंड हैंड टू-व्हीलर का मार्केट काफी बड़ा हो चुका है जिसमें आज का ऑफर आया है ऑनलाइन गाड़ियां बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 से जहां बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है होंडा का एविएटर स्कूटर। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
वेबसाइट पर लिस्ट किए गए स्कूटर का मेकिंग ईयर 2014 है जो अब तक 32,800 किलोमीटर चल चुका है। ये स्कूटर दिल्ली के DL1S आरटीओ में रजिस्टर्ड है। इस स्कूटर के साथ ओरिजिनल आरसी उपलब्ध है।
कंपनी द्वारा इस स्कूटर को 23 फिटनेस चेक से गुजारने के बाद सर्टिफाइड किया गया है। अगर आप होंडा का ये एविएटर खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस स्कूटर पर 12 महीने यानी पूरे 1 साल की वारंटी दी जाएगी।
कंपनी द्वारा दी जा रही ये वारंटी स्कूटर के सभी पार्ट्स पर लागू होगी। इसके अलावा अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए कंपनी इस स्कूटर पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दे रही है। अगर ये स्कूटर खरीदने के 7 दिनों के अंदर उसमें कोई खराबी निकलती है या आपको ये पसंद नहीं आता तो कंपनी आपको पूरा पैसा वापस करेगी।