माइलेज वो फीचर है जिसे बाइक या स्कूटर खरीदते वक्त सबसे ज्यादा ध्यान में रखा जाता है। लोगों की इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मार्केट में उतार दी है।
ज्यादा माइलेज वाली बाइकों में हम बात कर रहे हैं हीरो एचएफ 100 के बारे में जो इस देश की सबसे कम कीमत वाली बाइक है और ये बाइक अपने हल्के वजन और माइलेज के लिए पसंद की जाती है।
हीरो एचएफ 100 की शुरुआती कीमत 55,450 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है लेकिन इस कम कीमत के बाद भी काफी लोग इसे खरीदने का बजट नहीं बना पाते हैं।
ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए हम उन ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको ये बाइक खरीदने के लिए 55 हजार रुपये खर्च नहीं करने होंगे।
हीरो एचएफ 100 पर मिलने वाले ऑफर सेकेंड हैंड बाइक खरीदने, बेचने और लिस्टिंग करने वाली अलग अलग वेबसाइट से मिले हैं जिसमें हम आपको चुनिंदा ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
पहला ऑफर DROOM वेबसाइट से आया है जहां इस हीरो एचएफ 100 का 2016 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक के लिए 15,000 रुपये कीमत तय की गई है। इस बाइक को यहां से खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।
दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और यहां इस बाइक का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 18,500 रुपये तय की गई है। इस बाइक को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान नहीं मिलेगा।
तीसरा ऑफर BIKES4SALE वेबसाइट से लिया गया है जहां इस हीरो एचएफ 100 का 2018 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक के लिए 22,000 रुपये कीमत तय की गई है। इस बाइक के साथ कोई प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।
हीरो एचएफ 100 पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.36 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा है।
माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि ये बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।