भारत के ऑटो सेक्टर में कार का हैचबैक सेगमेंट मध्यवर्ग का सेगमेंट कहलाता है जहां व्यक्ति कम बजट में एक अच्छे फीचर्स वाली कार खरीद सकता है। इस सेगमेंट में मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा और फोर्ड जैसी तमाम प्रमुख कार कंपनियां है जिनकी हैचबैक कार खासी पसंद की जाती है।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं फोर्ड की फिगो कार के बारे में जो कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक कारों में से एक है। इस कार को कंपनी ने 1499 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
ये कार एक लीटर तेल की खपत पर 24.4 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत है 5.82 लाख रुपये जो टॉप मॉडल में 8.37 लाख रुपये हो जाती है। ये कार कम बजट में अच्छे फीचर्स देने वाली कार है।
लेकिन इसकी कीमत कम होने के बाद भी कई लोग ऐसे होते हैं जो इसको नहीं खरीद सकते। ऐसे ही लोगों के लिए है आज का ऑफर जिसमें ये कार 8 लाख नहीं बल्कि मात्र 1,67,899 रुपये में खरीदी जा सकती है।
सेकेंड हैंड कार बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 ने फोर्ड की इस फिगो को अपनी साइट पर लिस्ट किया है जिसके लिए कीमत रखी गई है मात्र 1,67,899 रुपये। तो आइए जान लेते हैं इस कार के बारे में पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
साइट पर लिस्ट की गई फोर्ड फिगो का मेकिंग ईयर 2011 जो सितंबर महीने की है। ये कार अब तक 85,096 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है। कार का वेरिएंट पेट्रोल है और इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है। इसका इंश्योरेंस अक्टूबर 2021 तक मान्य है। ये फिगो दिल्ली के DL4C आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
अगर आप ये कार खरीदना चाहते हैं तो कंपनी आपको इस कार पर 7 दिनों की मनीबैक गारंटी दे रही है जिसमें ये कार खरीदने जाने के 7 दिनों के अंदर ये आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसको वापस कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी आपको आपका पूरा पैसा वापस करेगी।
इसके अलावा अगर आप इस कार पर लोन लेना चाहते हैं तो ये सुविधा भी कंपनी आपको दे रही है जिसमें आपको 67,778 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। जिससे आपकी मंथली ईएमआई 2985 रुपये बनेगी जो आपको 48 महीनों तक देनी होगी।