कार सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड हैचबैक सेगमेंट की उन कारों की होती है जो कम बजट में लंबी माइलेज का दावा करती हैं।
इन कम कीमत वाली कारों में से एक है डैटसन रेडी गो जो हैचबैक सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक है।
डैटसन रेडी को गो अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 3.83 लाख रुपये से लेकर 4.95 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे।
लेकिन हम आपको उन ऑफर्स की डिटेल बताएंगे जिसमें आप इस कार को बहुत कम कीमत के अंदर खरीदकर घर ले जा सकेंगे।
ये ऑफर आए हैं ऑनलाइन सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली अलग अलग वेबसाइट से जिसमें से हम आपको बता रहे हैं बेस्ट ऑफर्स की पूरी डिटेल।
CARDEKHO वेबसाइट पर इस डैटसन रेडी गो का 2016 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 1.76 लाख रुपये तय की गई है।
DROOM वेबसाइट पर इस डैटसन रेडी गो का 2018 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 2,05,999 रुपये तय की गई है और इसके साथ फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।
CARWALE वेबसाइट पर डैटसन रेडी गो का जून 2018 मॉडल लिस्ट किया है जिसकी कीमत 1.83 लाख रुपये तय की गई है।
डैटसन रेडी गो पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अब पढ़ लीजिए इसके इंजन से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल।
(यह भी पढ़ें– Mahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)
डैटसन रेडी गो में कंपनी ने 999 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो 67.05 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
(यह भी पढ़ें– Best Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, व्हील कवर, फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।
माइलेज को लेकर डैटसन का दावा है कि ये कार 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
डैटसन रेडी गो के यहां बताए गए तीनों ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से इन तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।