कार सेक्टर सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में कम बजट में आने वाली कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जो अपनी कम कीमत के अलावा अपनी माइलेज और फीचर्स को लेकर पसंद की जाती हैं। इस सेगमेंट में सबसे सस्ती कार मारुति के अलावा डैटसन, रेनो, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों की मिलती हैं।
इस सेगमेंट में मौजूद कारों में आज हम बात कर रह रहे हैं Datsun GO के बारे में जो अपनी कम कीमत के अलावा अपने स्टाइल और माइलेज के लिए पसंद की जाती है।
अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 4.03 लाख रुपये से लेकर 6.51 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन, अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो यहां जान लीजिए इस कार को आधी से कम कीमत में खरीदने के ऑफर की डिटेल।
Datsun GO पर मिलने वाले ऑफर अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से आए हैं जो सेकेंड हैंड कार खरीदने, बेचने और उनकी लिस्टिंग करने का काम करती हैं। इन तमाम ऑफर्स में से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं।
पहला ऑफर CARWALE वेबसाइट पर दिया गया है जहां डैटसन गो का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 1.5 लाख रुपये तय की गई है। यहां इस कार को खरीदने पर कोई फाइनेंस प्लान नहीं मिलेगा।
दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट से आया है जहां डैटसन गो का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 1.7 लाख रुपये तय की गई है। यहां इस कार पर कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
तीसरा ऑफ QUIKR वेबसाइट से लिया गया है। इस साइट पर डैटसन गो का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये तय की गई है। यहां से कार लेने पर कोई ऑफर, प्लान या लोन नहीं मिलेगा।
डैटसन गो पर मिलने वाले ऑफर की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स, इंजन, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Datsun GO Engine and Transmission
डैटसन रेडी गो के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Datsun GO Features
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया गया है।