Second Hand Bikes: आपका बजट अगर नई बाइक खरीदने का नहीं है तो कोई बात नहीं आप खुद के लिए सेकेंड हैंड बाइक कम कीमत में खरीद सकते हैं। हम आज आप लोगों को 30,000 रुपये से कम प्राइस रेंज़ में कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom पर मिल रही कुछ सेकेंड हैंड बाइक्स के बारे में जानकारी देंगे।
Bajaj Pulsar 220cc: इस Bajaj Bike का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बाइक 50,649 किलोमीटर तक चल चुकी है और इस बाइक को दूसरे मालिक द्वारा 26,000 रुपये में बेचा जा रहा है। बाइक 38 kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 17 इंच है।
TVS Apache RTR 160cc: इस TVS Bike का 2008 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो बता दें कि ये बाइक 21,000 रुपये की कीमत में बेची जा रही है। इस TVS Apache बाइक को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और बाइक 34,688 किलोमीटर तक चल चुकी है। बाइक 60 Kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 17 इंच का है।
Mahindra Centuro 110cc: इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक को पहले मालिक द्वारा 28 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। पिछले 5 सालों में ये बाइक 24,000 किलोमीटर तक चलाई ली गई है। ये बाइक भी 60 Kmpl का माइलेज देती है लेकिन इसका व्हील साइज 18 इंच है।
ये भी पढ़ें- 57 हजार रु की डाउनपेमेंट देकर घर ले जाइए Maruti Swift, इतनी चुकानी होगी EMI
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।