57 हजार रु की डाउनपेमेंट देकर घर ले जाइए Maruti Swift, इतनी चुकानी होगी EMI
Maruti Swift Lxi Model: इस कार पर आपको 9.8 फीसदी की ब्याज दर पर पांच साल के लिए लोन उपलब्ध होगा। आपका कुल लोन अमाउंट 5,16,036 रुपये का होगा। ब्याज के साथ आपको कुल 6,54,840 रुपये का भुगतान करना होगा।

Maruti Swift Lxi Model: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की ‘स्विफ्ट’ वैल्यू फॉर मनी कार मानी जाती है। कंपनी की इस हैचबैक की भारतीय बाजार में काफी मांग है। स्विफ्ट की कीमत 8.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हालांकि आपका बजट कम है तो आप इसके सबसे सस्ते मॉडल यानी LXI (Petrol) वर्जन को खरीद सकते हैं।
इस कार को आप ईजी इएमआई के जरिए खरीद सकते हैं। ये मॉडल महज 5.19 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) कीमत में उपलब्ध है। अगर आप इस कार को ईएमआई पर लेने की सोच रहे हैं तो आप 57,000 रुपये की डाउन पेंमेंट कर इसे खरीद सकते हैं।
इस कार पर आपको 9.8 फीसदी की ब्याज दर पर पांच साल के लिए लोन उपलब्ध होगा। आपका कुल लोन अमाउंट 5,16,036 रुपये का होगा। ब्याज के साथ आपको कुल 6,54,840 रुपये का भुगतान करना होगा।
आपको ब्याज के रूप में 1,38,804 रुपये देने होंगे। इस लोन को चुकाने के लिए आपको प्रति माह 10,914 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। वहीं अगर आप 6 साल के टर्म के साथ लोन लेते हैं तो आपको 9,508 रुपये की ईएमआई हर महीने चुकानी होगी। इस दौरान आपको 1,68,540 रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे। 5,16,036 के लोन अमाउंट पर आपको ब्याज के साथ कुल 6,84,576 रुपये चुकाने होंगे।
इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1197 सीसी इंजन दिया गया है। इस कार के जरिए एक लीटर पेट्रोल पर 16 किलो मीटर की माइलेज मिलती है। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह एक बेस मॉडल है लिहाजा इसमें टचस्क्रीन, अलॉय व्हील, पावर विंडो फ्रंट, पावर विंडो रियर, फ्रंट फॉग लाइट्स और व्हील कवर्स नहीं मिलते।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।