अगर आप सेकेंड हैंड बाइक खरीदने का इरादा रखते हैं तो आपके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट अच्छा विकल्प होगा।
ड्रूम की वेबसाइट के मुताबिक 2011 मॉडल की बाइक Yamaha SZR 150cc को आप 28 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। ये बाइक करीब 32 हजार किलोमीटर चलाई गई है। ये बाइक पहले ओनर द्वारा बेंगलुरु में बेची जा रही है। इस बाइक का इंजन 153 cc, मैक्स पावर 12 bhp और व्हील साइज 17 Inch है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, Traction Control, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म हैं। इस बाइक में किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा है। यूएसबी और ब्लूटुथ चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है। इस बाइक की मैक्सिमम पावर 12 bhp @ 7,500 rpm और मैक्सिमम टॉर्क 12 Nm @ 4,500 rpm है।
खरीदने का तरीका: अगर आप इस डील में दिलचस्पी दिखाते हैं तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर मॉडल सर्च करें। इसके अगले स्टेप में आप बाइक की डिटेल देख सकते हैं।
इसके अलावा मामूली टोकन अमाउंट देकर सेलर्स की डिटेल ले सकते हैं। आपको बता दें कि टोकन अमाउंट रिफंडेबल होता है। मतलब ये कि डील पूरी नहीं होने की स्थिति में रिफंड कर दिया जाएगा।
यामाहा बाइक की बिक्री बढ़ी: बता दें कि जापानी दोपहिया वाहन विनिर्माता यामाहा की जनवरी में कुल बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 55,151 इकाई हो गई। हाल ही में यामाहा मोटर इंडिया समूह ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 35,913 इकाइयां बेची थीं। यामाहा ने बताया कि जुलाई से लॉकडाउन के प्रतिबंध हटने के बाद पिछले साल की दूसरी छमाही में उसकी बिक्री में लगातार वृद्धि हुई है।