Second hand Bike Bajaj Pulsar Price in 40,000 rs: नई बाइक खरीदना अब काफी महंगा हो चुका है। अगर आप Bajaj Pulsar जैसी नई बाइक खरीदने जा रहे हैं तो इसके लिए 70 से 80 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, सेकेंड हैंड में बढ़िया कंडीशन की Bajaj Pulsar बाइक सस्ती कीमत में खरीदी जा सकती है।

अगर आप सिर्फ 40 हजार रुपये में Bajaj Pulsar बाइक खरीदना चाह रहे हैं तो ड्रूम की वेबसाइट पर डील मिल जाएगी। सेकेंड हैंड कार और बाइक बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम पर ये डील है। ये बाइक 2013 मॉडल की है और इसे दिल्ली के पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। Bajaj Pulsar 220cc की ये बाइक देश की राजधानी दिल्ली में बेची जा रही है।

ये बाइक 20 हजार किलोमीटर तक चल चुकी है। इस बाइक की माइलेज 38 kmpl, इंजन 220 cc, मैक्स पावर 21 bhp और व्हील साइज 17 इंच है। इस डील के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां एक रिफंडेबल टोकन अमाउंट देना होगा। ये रकम डील नहीं होने की स्थिति में लौटा दी जाएगी।

इस बीच, Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने एक खास पहल की शुरुआत की है। इसके तहत Hyundai के ग्राहक नौ मॉडल की कारों में ब्रेक और क्लच जैसे हिस्सों को बदल सकेंगे। कंपनी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक वाहन खरीदने के बाद पहले पांच साल में वाइपर, बल्ब, होज बेल्ट जैसे 14 पुर्जों को बदल सकेंगे। यह सुविधा नौ मॉडल पर मिलेगी।

एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हमने अपने ग्राहकों को निर्बाध अनुभव और लंबे समय तक झंझट से मुक्त सेवा देने के लिये Hyundai शील्ड कार्यक्रम की शुरुआत की है। कंपनी ने कहा कि ग्राहक कार खरीदने से लेकर पहली नि:शुल्क सर्विसिंग तक इस पेशकश को किसी भी डीलरशिप पर चुन सकेंगे।