वैसे तो Bajaj की कई पॉप्युलर बाइक हैं लेकिन युवाओं के बीच Avenger की खास डिमांड है। इस बाइक की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है। हालांकि, आज हम आपको सस्ती कीमत में बाइक खरीदने के तरीके के बारे में बताएंगे।
दरअसल, सेकेंड हैंड बाइक बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम पर 2013 मॉडल की बाइक Bajaj Avenger 220cc सिर्फ 37 हजार रुपये में मिल रही है। बजाज की ये बाइक 30384 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक को दिल्ली में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। बाइक की माइलेज 40 kmpl, इंजन 220 cc, मैक्स पावर 19 bhp और व्हील साइज 17 इंच है।
बाइक को खरीदने के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर आप 1388 रुपये के टोकन अमाउंट के जरिए डील कर सकते हैं। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल होता है। मतलब ये कि अगर डील किसी वजह से नहीं हो पाती है तो आपको पैसे लौटा दिए जाएंगे।
वाहनों की कुल बिक्री में 6 फीसदी इजाफा: बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि फरवरी माह में उसके वाहनों की कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3,75,017 इकाई रही है। एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,54,913 वाहन बेचे थे। हालांकि, फरवरी में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री दो प्रतिशत घटकर 1,64,811 वाहन रही है, जो कि पिछले साल इसी माह में 1,68,747 इकाई रही थी। बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।
कंपनी ने कहा है कि फरवरी में उसका निर्यात कारोबार 13 प्रतिशत बढ़कर 2,10,206 वाहनों का रहा है। इससे पिछले साल फरवरी में उसने 1,86,166 वाहनों का निर्यात किया था।
बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी माह में सात प्रतिशत बढ़कर 3,32,563 इकाई रही है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 3,10,222 दुपहिया बेचे थे। कंपनी के कॉमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 42,454 इकाई रही जबकि एक साल पहले फरवरी में उसने 44,691 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी।