टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में 150 सीसी इंजन वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें होंडा, हीरो, बजाज, सुजुकी जैसी कंपनियों की बाइक सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद हैं। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में हम आज बात कर रहे हैं बजाज पल्सर 150 के बारे में जो अपने डिजाइन, स्पीड और माइलेज को लेकर पसंद की जाती है।

बजाज पल्सर 150 की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) 1.04 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.13 लाख रुपये हो जाती है। इस बाइक को पसंद करने के बाद भी कई लोग इसकी कीमत के चलते इसे नहीं खरीद पाते हैं।

जिसको ध्यान में रखते हुए हम आज उन ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको ये बाइक खरीदने के लिए 1 लाख रुपये नहीं बल्कि मात्र 20 हजार रुपये से भी कम रकम खर्च करनी होगी।

बजाज पल्सर 150 पर मिलने वाले ये ऑफर ऑनलाइन अलग अलग वेबसाइट से मिले हैं जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बताने जा रहे हैं ताकि आप कम बजट में अच्छी बाइक खरीद सकें।

बजाज पल्सर 150 पर पहला ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है जहां इस बाइक का 2012 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 15,000 रुपये तय की गई है मगर इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।

दूसरा ऑफर QUIKR वेबसाइट से आया है जहां इस बजाज पल्सर 150 का 2011 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 15,500 रुपये रखी गई है। मगर इसे खरीदने पर आपको कोई लोन प्लान या दूसरा ऑफर नहीं मिलेगा।

तीसरा ऑफर इस बाइक पर आया है DROOM वेबसाइट से जहां इस बजाज पल्सर का 2011 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 16,000 रुपये तय की गई है। इस बाइक को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।

यहां बताए गए बजाज पल्सर 150 पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद अपने बजट और पसंद के हिसाब से बताए गए तीनों विकल्पों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।