टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद लंबी माइलेज वाली बाइकों की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये है जो 80 हजार रुपये तक पहुंच जाती है जो ओनरोड होने पर 1 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।
अगर आप कम बजट के चलते एक माइलेज बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं तो यहां जान लीजिए बहुत कम कीमत पर बजाज डिस्कवर 125 को घर ले जाने के ऑफर की डिटेल।
इस बाइक को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 51,793 रुपये से लेकर 62,253 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे लेकिन इस ऑफर के जरिए आप इस बजाज डिस्कवर 125 बाइक को महज 22 हजार रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।
इस बाइक पर आज का ऑफर दिया है सेकेंड हैंड टू व्हीलर खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट BIKES24 ने जिसने इस बाइक को अपनी साइट पर पोस्ट किया है और उसकी कीमत रखी है 22 हजार रुपये।
बाइक्स 24 पर दी गई इस बजाज डिस्कवर 125 की डिटेल के मुताबिक, इस बाइक का मॉडल 2014 है और ये बाइक अब तक 117 किलोमीटर चल चुकी है।
इस डिस्कवर 125 की ओनरशिप फर्स्ट है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-08 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है। इस बाइक को खरीदने पर कंपन की तरफ से कुछ शर्तों के साथ 1 साल का वारंटी प्लान और सात दिन का मनी बैक गारंटी प्लान दिया जाएगा।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
इस मनी बैक गारंटी प्लान के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो अगले सात दिनों में इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है या फिर ये आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसे कंपनी में वापस कर सकते हैं।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
वापस करने के बाद कंपनी बिना किसी सवाल या बिना किसी कटौती के आपको आपकी पूरी पेमेंट वापस कर देगी। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इस ऑफर के बाद जान लीजिए इसके इंजन और माइलेज की पूरी डिटेल।
बजाज डिस्कवर 125 में कंपनी ने 124.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 11 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बजाज डिस्कवर 125 82.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।