भारत में आसमान छूती पेट्रोल की कीमतों के बाद टू-व्हीलर सेक्टर में जिस फीचर की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ी है वो है माइलेज। हाल के दिनों में माइलेज वाली बाइक और स्कूटर की बिक्री में खासी तेजी देखने को मिली है।
वैसे तो मार्केट में लगभग हर कंपनी की माइलेज वाली बाइक मौजूद है लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी हैं जिनकी बाइक पर लोगों ने माइलेज के मामले में भरोसा दिखाते हुए उसको खरीदा है।
हम आज ऐसी ही एक बाइक के बारे में बात कर रहे हैं जो न सिर्फ आपको देगी शानदार माइलेज बल्कि आपके बजट में भी फिट होगी। वो बाइक है बजाज ऑटो की सीटी 100 जो आपको देती है 90 किलोमीटर तक की माइलेज वो भी बेहद कम दाम के अंदर।
बजाज ने इस सीटी 100 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है इस बाइक में 102 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 90 किलोमीटर की माइलेज देती है। सीटी 100 की शुरुआती कीमत 44,890 रुपये है जो टॉप मॉडल में 47,654 रुपये हो जाती है जो ऑन रोड होने पर लगभग 50 हजार रुपये के आसपास होती है।
अगर आपको भी चाहिए ज्यादा माइलेज वाली ये बाइक तो आपको 50 हजार खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बता रहे हैं उस ऑफर के बारे में जिसमें ये बाइक आपको आधे दाम में मिल सकती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाली एक ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के टू-व्हीलर सेगमेंट में बजाज की इस सीटी 100 बाइक को सेल के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 27 हजार रुपये।
इस बाइक का मेकिंग ईयर 2018 है और ये अब तक 21,680 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है और ये हरियाणा के HR-26 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस बाइक को खरीदने के इच्छुक हैं तो कंपनी की तरफ से इस बाइक पर पूरे 1 साल की वारंटी मिलेगी जो इसके सभी पार्ट्स पर लागू होगी। इसके अलावा इस बाइक पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दी जा रही है।