भारत में टू-व्हीलर कैटेगरी में तमाम तरह की बाइक्स डिमांड रहती है। जिसमें माइलेज बाइक, स्पोर्ट्स बाइक, ऑफ रोड बाइक के अलावा क्रूज बाइक शामिल हैं। जिसके चलते बाइक निर्माता कंपनियां न सिर्फ क्रूज बाइक बना रही हैं बल्कि उनपर काफी अच्छे ऑफर भी दे रही हैं।
लेकिन इन क्रूज बाइक्स की कीमत काफी ज्यादा होने के चलते काफी बड़ी संख्या ऐसे लोगों की होती है जो इन बाइक्स को अपने कम बजट के चलते नहीं खरीद सकते। इसलिए ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए हम आज एक ऐसा ऑफर बताने जा रहे हैं जिसमें आप बहुत कम बजट के अंदर अपनी पसंद की बाइक को खरीद सकेंगे।
देश में सेकेंड हैंड बाइक का काफी बड़ा बाजार है जिसमें काफी सारी वेबसाइट भी शामिल हैं। ऐसी ही एक पुराना सामान बेचने वाली वेबसाइट है OLX.IN जिसके कार सेगमेंट में लिस्ट किया गया है बजाज की एवेंजर क्रूज बाइक को और इसकी कीमत रखी गई है मात्र 25 हजार रुपये।
तो आइए देर न करते हुए बताते हैं आपको कि लिस्ट की गई इस बाइक पर क्या है ऑफर और क्या है इसकी सारी जानकारी जो आपको जानना जरूरी है।
वेबसाइट पर जिस बाइक को लिस्ट किया गया है वो बजाज की एवेंजर है जिसका मेकिंग ईयर 2013 है। ये बाइक अबतक कुल 25000 किलोमीटर चल चुकी है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस बाइक का इंजन और बॉडी दोनों ही अच्छी कंडीशन में हैं। सेलर के मुताबिक इस बाइक को खरीदने के बाद एक भी पैसा लगाने की जरूरत नहीं है।
इस बजाज एवेंजर क्रूज बाइक का इंजन 220 सीसी का है जो ठीक कंडीशन में दिखाई दे रहा है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर सीधे सेलर से बात कर सकते हैं और साथ ही अगर आप चाहें तो अपना ऑफर देकर इसकी कीमत कुछ कम भी करवा सकते हैं।
आवश्यक सूचना: किसी भी सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने से पहले उसके पेपर और उसकी कंडीशन को अच्छी तरह जांच लें। साथ ही इसका इसका एक्सिडेंट रिकॉर्ड भी देख लें। बाइक की कंडीशन और उसका इंजन अगर हो सके तो किसी मैकेनिक से चेक करवा लें ताकि भविष्य में आपको किसी तरह का जोखिम या घाटा न उठाना पड़े।