थोड़ा स्टाइलिश और गुड लुकिंग बाइक खरीदने की चाहत है तो अपने बजट का भी ध्यान रखना होगा। बजट का ख्याल इसलिए रखना होगा क्योंकि इस तरह की बाइक 1 लाख रुपये से कम में नहीं मिलती है।
हालांकि, सेकेंड हैंड के विकल्प को चुनते हैं तो आपको सस्ती से सस्ती दर पर बाइक मिल जाएगी। उदाहरण के लिए Bajaj Avenger बाइक आप 50 से 55 हजार रुपये के रेंज में खरीद सकते हैं। सेकेंड हैंड बाइक और कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट के मुताबिक 2016 मॉडल की Bajaj Avenger बाइक को आपक 54 हजार 100 रुपये में खरीद सकते हैं।
पेट्रोल इंजन की इस बाइक को हैदराबाद में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इस बाइक की माइलेज 50 kmpl, इंजन 150 cc और मैक्स पावर 14.30 bhp और व्हील साइज 17 इंच है। बाइक की व्हीलबेस 1480 एमएम, चौड़ाई 801 एमएम, लंबाई 2177 एमएम और उंचाई 1070 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 169 एमएम है। मैक्सिमम पावर 14.30 bhp @ 9,000 rpm और मैक्सिमम टॉर्क 12.50 Nm @ 6,500 rpm है।
सेकेंड हैंड बाइक के लिए टिप्स: अगर आप सेकेंड हैंड बाइक खरीदने जा रहे हैं तो सबसे जरूरी है कि इसे टेस्ट ड्राइव कर लें। टेस्ट ड्राइव के जरिए आप बाइक की कंडीशन को समझ सकते हैं। (ये पढ़ें—इलेक्ट्रिक TVS Iqube की कितनी ज्यादा है कीमत)
हालांकि, खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव अनुभवी लोगों को ही करना चाहिए। ड्राइव करते वक्त बाइक के क्लच, गियर, ब्रेक के अलावा स्टार्ट की जांच कर लेनी चाहिए। इसके अलावा बाइक के डॉक्युमेंट्स की डिटेल जांच लेनी चाहिए। ये देख लेना होगा कि बाइक चोरी की तो नहीं है।
नई की कितनी है कीमत: अगर आप नई Bajaj Avenger बाइक को खरीद रहे हैं तो इसमें आपको दो वेरिएंट में मिलेगी। ये दो वेरिएंट Bajaj Avenger Street 160 और Bajaj Avenger Cruise 220 हैं। Avenger Street 160 बाइक को खरीदते हैं तो दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 1 लाख 5 हजार रुपये है।
वहीं, Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक की कीमत एक लाख 29 हजार रुपये के करीब पड़ जाएगी। Avenger Street 160 में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ 160cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। बाइक इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, इंजन 8,500 rpm पर 14.8 bhp की पावर और 7,000 rpm पर 13.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।