बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने एक बार फिर अपना उदारता दिखाते हुए नई BMW M5 को कन्नड़ स्टार किचा सुदीप को उपहार में दिया है। बता दें, सुदीप ने उनकी फिल्म दबंग 3 में मुख्य विलेन की भूमिका निभाई थी। सुदीप ने अपनी नई कार और सलमान खान के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा “ जब आप अच्छा करते हैं तो हमेशा अच्छा ही होता है। सलमान सर ने मुझे इस लाइन के बारे में उस समय विश्वास दिलाया जब मैं उनके साथ उनके घर पर पहुंचा”।

“BMW M5 के लिए धन्यवाद आपने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार दिया उसका दिल से आभार”। बता दें, इससे पहले सोनू सूद और प्रकाश राज ने दबंग और दबंग 2 में विलेन की भूमिका निभाई थी। सलमान खान की फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने में सबसे मुश्किल काम पर बात करते हुए सुदित कहते हैं कि मुझे उनसे बड़ा दिखना था, और यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी।

बता दें, हाल ही में कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन BMW M5 का मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.43 करोड़ रुपये रखी गई है। वहीं अंदाजन सुदीप को दी गई कार की कीमत करीब 1.5 करोड़ के आस-पास है। यह कार स्पोर्टी दिखने के साथ-साथ नई तकनीक से भी लैस है। वहीं BMW की M सीरीज भारत में परर्फोमेंस के लिए जानी जाती है। यह BMW M5 का एकमात्र वेरिएंट है जो भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध। इसे भारतीय बाजार में जरूरत के मुताबिक आयात किया जाता है।

BMW M5 में हाईपरफॉर्मेंस V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 625PS की पावर और 750Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 3.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।