कार खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन कई बार कम सैलरी की वजह से लोग इस सपने को पूरा करने की हिम्मत नहीं दिखा पाते हैं।
हालांकि, बैंकों ने लोन के जरिए इस सपने को आसान बना दिया है।अगर आपकी सैलरी 30 हजार रुपये भी है तो Kia Sonet जैसी कार खरीद सकते हैं। नई दिल्ली में बेस वेरिएंट कार की कीमत 6.79 लाख से शुरू होती है। इस कार को आप करीब 11 हजार रुपये की मासिक ईएमआई में घर ले जा सकते हैं। इस कार के लिए हर दिन की ईएमआई का बोझ भी 500 रुपये से कम होगा। बहरहाल, आइए जानते हैं ईएमआई का कैल्कुलेशन..
अगर आप Kia Sonet कार के बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं और इसके लिए 40 हजार डाउनपेमेंट करते हैं तो लोन की रकम 6,40,000 रुपये के करीब होगी। इस रकम को 9 फीसदी की ब्याज दर पर 84 महीने के लिए लेते हैं तो मासिक ईएमआई 10,300 रुपये के करीब पड़ेगी।
मासिक ईएमआई को हर दिन के हिसाब से देखें तो 345 रुपये का बोझ पड़ेगा। जितना ज्यादा डाउनपेमेंट करेंगे, ईएमआई का बोझ भी उतना ही कम होगा। अगर आप लोन चुकाने की अवधि को कम करा लेते हैं तो ईएमआई का बोझ तो ज्यादा होगा लेकिन लोन से जल्द मुक्ति मिल जाएगी।
आपको बता दें कि टॉप मॉडल Kia Sonet 1.5 1.5 जीटीएक्स प्लस डीजल एटी ड्यूल टोन है। इसकी कीमत 13.19 लाख रुपये है। इस कार की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट ड्राइव, फ्रंट पार्किंग सेंसर है। इसके अलावा सीट बेल्ड रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम समेत ढेरों सेफ्टी फीचर्स भी हैं।