Sahara Electric Scooter: सहारा समूह ने हाल ही में एक नए ब्रांड ‘Sahara Evols’ के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के व्यवसाय में प्रवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की है। यह पहली बार है जब कंपनी ऑटोमोबाइल क्षेत्र में प्रवेश कर रही है। कंपनी अपने इस नए ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल और तिपहिया वाहनों का भी निर्माण करेगी।
इस बारे में सहारा इंडिया परिवर के चेयरमैन सुब्रत रॉय ने कहा, “हमें पहली बार भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का एक पूरा इको सिस्टम लांच करने पर गर्व है। इलेक्टिक वाहन आज के समय की सबसे बड़ी जरुरत हैं।” कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट को भी लाइव कर दिया है जिस पर दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों Classic और JMT 1000 के बारे में बताया गया है।
इसके अलावा कंपनी दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Whiz ES और Whiz SE को भी बाजार में उतारेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारा के ये नए स्कूटर Classic और JMT 1000 सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर का सफर करेंगे। इसके अलावा इनकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रतिघंटा है। स्कूटरों के अलावा कंपनी बाजार में एक थ्री व्हीलर रिक्शा भी ला रही है।
कंपनी ने अपने इस थ्री व्हील रिक्शे को Veera नाम दिया है और कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 145 किलोमीटर तक का सफर करेगी। इसमें 4 यात्रियों को बैठने की सुविधा दी गई है। इन वाहनों में कंपनी ने lithium-ion बैटरी का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि इन वाहनों को चलाने का खर्च बेहद कम है, ये वाहन 20 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से चलेंगे।