Royal Enfield: रॉयल एन्फील्ड की नई बाइक की डिलीवरी से पहले कुछ चीजें जरूर चेक कर लेनी चाहिए। ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मोटरसाइकिल की टेस्ट ड्राइव के अलावा बॉडी पार्ट्स, टूल किट और प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन (पीडीआई) चेकलिस्ट पर भी गौर करना जरूरी होता है। आमतौर पर ऐसा होता नहीं, मगर हो सकता है कि कभी बाइक में कोई गड़बड़ी हो। ऐसे में अगर शोरूम में आप बाइक को अच्छे से देख-परख कर घर लाएंगे, तो आगे पछताएंगे नहीं। जानिए इन्हीं बारीक चीजों के बारे में:

– सबसे पहले नई रॉयल एनफील्ड की बॉडी चेक कर लें। इत्मिनान से आगे से पीछे और ऊपर से नीचे तक उसे चेक करें। देखें कि कहीं कोई डेंट या स्क्रैच तो नहीं है। फिर सुनिश्चित करें कि स्पीडो मीटर पर अंक 0 हो। यह किसी भी हालत में 10 से अधिक नहीं होना चाहिए। वहीं, एम्प मीटर का कांटा बिल्कुल बीच में होना चाहिए।

– गाड़ी के दोनों टायर और उसमें प्रेशर भी चेक करें। रिम, डिक्स प्लेट कहीं चिटकी तो नहीं हैं, ये भी देख लें। अब बारी आती है बाइक की टेस्ट ड्राइव की। गाड़ी चलाने के दौरान ब्रेक्स को जांच लें। अच्छे से उन्हें प्रेस करें। अगर वे ढीले लगें, तो शोरूम कर्मचारियों से संपर्क करें। इनके अलावा इंजन ऑइल, स्विच, लाइट, सेल्फ स्टार्ट और हॉर्न वगैरह भी जांच लें।

– टेस्ट ड्राइव के दौरान यह भी भांपें कि गाड़ी से कहीं अधिक वाइब्रेशन तो नहीं आ रही। व्हील बैलेंसिंग और टायर अलाइंनमेंट को समझने के लिए देखें कि गाड़ी किसी एक दिशा में लहरे न। टिप – पेट्रोल टैंक पर कभी भी रेन कवर न लगाएं वरना निशान पड़ जाएंगे।

कैसी है नई वैगनआर? देखें डिटेल्ड रिव्यू

– आगे जरूरी दस्तावेजों पर गौर करें। मसलन बिल की रसीद, बीमा, पीयूसी, चलान के कागज। टूल बॉक्स भी वहीं खोल कर देख लें कि उसमें टूल किट और फर्स्टएड किट है भी या नहीं, जबकि एयर फिल्टर भी ओपन कर सुनिश्चित करें कि वह साफ हो। नोट- नॉन पल्यूशन व्हीकल का स्टीकर भी लगा होना चाहिए।

कहां मिलेगी PDI चेकलिस्ट?: रॉयल एन्फील्ड की बीएस4 बाइक्स की ‘पीडीआई चेकलिस्ट रिपोर्ट’ कंपनी की साइट पर उपलब्ध है। होमपेज पर ‘सपोर्ट’ में जाएं। वहां ‘ओनर्स मैनुअल’ डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। पसंदीदा बाइक के मॉडल के अनुसार आगे बढ़ें और फिर फॉर्म भरें। इसमें नाम, ई-मेल, मोबाइल, शहर भर कर ‘सब्मिट’ करना होगा। यह काम करने के बाद मेल पर या फिर उसी जगह ओनर मैनुअल की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड हो जाएगी। मैनुअल खोलें और उसके कंटेंट्स में ‘एनेक्सचर’ के नीचे ‘पीडीआई चेकलिस्ट रिपोर्ट’ मिलेगी। देखिए कुछ ऐसी होती है पीडीआई चेकलिस्टः