Royal Enfield की बाइक्स को मॉडिफाई करने का क्रेज बहुत ही पुराना है। यह ऐसी बाइक्स होती हैं जिन्हें मॉडिफाई कर कोई भी अलग रूप दिया जा सकता है। इस बाइक एक कस्टम बिल्ड कंपनी ने Classic 500 को मॉडिफाई कर Vajra अवतार में पेश किया है। इस मॉडिफिकेशन की सबसे खास बात यह है कि इस बाइक को न केवल उपरी तौर पर कस्टमाइज किया गया है बल्कि इसके मैकेनिज्म में भी खासा बदलाव किया गया है। जिससे यह बाइक पहले से और भी ज्यादा हल्की और फास्ट हो गई है। तो आइये जानते हैं इन मॉडिफिकेशन के बारे में –
दरअसल यह मॉडिफिकेशन लुधियान बेस्ड साइकिल सिटी कस्टम्स ने किया है। इस बाइक में बड़े सिलिंडर ब्लॉक्स के साथ ही टायर और ब्रेक्स को भी अपग्रेड किया गया है। इसके अलावां इसमें नए पेंट स्कीम के साथ ही बाइक को नया नाम ‘Vajra’ दिया गया है। इसके अलावां इसकी सबसे खास बात यह भी है कि यह स्टॉक Classic 500 के मुकाबले ज्यादा फास्ट भी है, जो कि इसे और भी बेहतर बनाता है।
क्या हुआ है बदलाव: हमारे सहयोगी वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक के वजन को स्टैंडर्ड Classic बाइक के मुकाबले तकरीबन 43 किलोग्राम तक कम किया गया है। स्टैंडर्ड बाइक का वजन तकरीबन 187 किलोग्राम तक होता है। इसके अलावां इसमें बड़े इंजन का प्रयोग किया गया है, इस बाइक में 612cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि बाइक को ज्यादा पावर प्रदान करता है।
बताया जा रहा है कि यह बाइक आसानी से 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कहीं ज्यादा है। इसके अलावां इस बाइक में बिल्कुल ही नए फॉर्क का प्रयोग किया गया है, जिसे KTM से लिया गया है। इसके अलावां बाइक को कैफे रेसर अपील देने के लिए इसमें लो क्लिप हैंडलबार लगाए गए हैं। इसके पिछले हिस्से में Pirelli के चौड़े टायर का इस्तेमाल किया गया है।
Royal Enfield Vajra में एग्जास्ट सिस्टम को भी बदल दिया गया है, जिससे इसकी आवाज में भी थोड़ा परिवर्तन देखने को मिलता है। इसके अलावां पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक्स की जगह पर डिस्क ब्रेक का बखूबी इस्तेमाल किया गया है। जो कि बाइक की स्पीड को देखते हुए बेहद ही जरूरी है। इसके अलावां भी इस बाइक के मैकेनिज्म में कई अन्य बदलाव किए गए हैं।