Royal Enfield Bullet Trials 350 and 500 Launched: रॉयल एनफील्ड ने आज भारतीय बाजार में अपने बाइकों के रेंज में एक और शानदार इजाफा किया है। इस बार कंपनी ने देश की सड़क पर Royal Enfield Bullet Trials 350 और 500 को एक साथ लांच किया है। नई बुलेट ट्रायल्स 350 की कीमत 1.62 लाख रुपये और बुलेट ट्रायल्स 500 की कीमत 2.07 लाख रुपये तय की है। ये दोनों ही बाइकें कंपनी के पुराने बुलेट के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं।
रायल एनफील्ड की तरफ से भारतीय बाजार में यह पहली स्क्रैंबलर बाइक्स हैं। मुख्य रूप से ये बाइक्स ऑफ रोडिंग के लिए काफी बेहतर हैं। इन्हें किसी भी तरह के सड़क या रास्तों पर आसानी से ड्राइव किया जा सकता है। कंपनी ने इन्हें बिलकुल ही नया डिजाइन और लुक दिया है। इसमें नया उपर की तरफ मुड़े हुए एग्जॉस्ट यानी कि साइलेंसर का प्रयोग किया गया है।
Royal Enfield Bullet Trials को रेट्रो थीम पर तैया किया गया है। इसे क्रोम और सिल्वर पेंट से सजाया गया है। इसके अलावा बाइक के फ्रेम को अलग अलग रंग दिया गया है जिसमें रेड और ग्रीन प्रमुख हैं। इसके हेडलैम्प में भी सिल्वर क्रोम का प्रयोग किया गया है। बाइक के पिछले हिस्से में पिलन सीट की जगह पर लगेज कैरियर दिया गया है। दोनों बाइकों में कंपनी ने डुअल चैनल डिस्क ब्रेक दिया गया है, बाइक के अगले पहिए में 280 mm का डिस्क और पिछले पहिए में 240 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
नई रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स 1950 के दशक के आफ रोड रेसिंग बाइक से प्रेरित है और इसे आज के समय के रॉयल एनफील्ड लाइन अप के डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। यदि इंजन की बात करें तो इसमें पुराने बुलेट का ही इंजन प्नयोग किया गया है। नई रॉयल एनफील्ड ट्रॉयल्स 350 का इंजन 19.8 bhp का पॉवर और 28 Nm का टॉर्क दे सकता है वहीं इसके 500 वर्जन का इंजन 27.2 bhp का पावर और 41 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।