Royal Enfield Thunderbird Meteor: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इन दिनों भारत के लिए एक नई बाइक पर काम कर रही है। इस बाइक को कुछ दिन पहले टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है, नई बाइक का नाम Royal Enfield Meteor रखा गया है। जो कंपनी की सबसे स्टाइलिश बाइक Thunderbird के लाइनअप का हिस्सा होगी। जिसमें नए डिजाइन के साथ कंपनी BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग कर रही है।

जानकारी के अनुसार कंपनी की ये आने वाली बाइक मौजूदा थंडरबर्ड 350 को रिप्लेस कर सकती है। कंपनी ने इस बाइक को एक क्रूजर डिजाइन दिया है, जो कि काफी हद तक Thunderbird X से मेल खाता है। हालांकि इस बाइक में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं, जो कि इसे मौजूदा थंडरबर्ड से अलग बनाते हैं। इसमें कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट, राउंड शेप टेल लाइप को शामिल किया है।

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक की जो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, उनमें इसके इंजन के उपरी भाग में थंडरबर्ड या हिमालयन की झलक दिखाई देती है। जिसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें 349cc या 500cc का इंजन दिया जा सकता है। हालांकि यह इजंन 500सीसी की क्षमता का होता है तो यह Royal Enfield Interceptor को टक्कर देगा। जिसके चलते इसमें 349cc इंजन की संभावनाएं ज्यादा हैं। इस बाइक में अगर 349cc का इंजन मिलता है,तो वह 24 bhp की पावर प्रदान करेगा। बता दें, Meteor एक लंबे सफर के लिए डिज़ाइन की गई बाइक होगी। जिसे कंपनी टूरर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पेश करेगी।

फिलहाल टेस्टिंग मोड़ पर जिस बाइक को देखा गया है उसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का सेटअप मिलता है। जो रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर पर देखा गया था। कुछ वेबसाइट इस बात का दावा कर रही हैं कि कंपनी इसमें ओवर हेटेड कैम (OHC) पावर प्लांट का प्रयोग कर रही है। जिसे परफॉर्मेंस और थ्रोटल रिस्पांस (एक्सलेटर का प्रयोग) और भी बेहतर होगा। इसके अलावा नई Royal Enfield Meteor बाइक में कम से कम वाइब्रेशन होगा।