Royal Enfield Thunderbird 350: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार लगातार मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां लगातार अपने वाहनों के सस्ते मॉडल को पेश करने में लगी हैं। ऐसे में Royal Enfield भी अपने ग्राहकों के लिए बेहद ही कम कीमत में नई बाइक लाने की तैयारी में है। हाल ही में एक रिपोर्ट लीक हुई है जिसके अनुसार कंपनी अपने मशहूर मॉडल Thunderbird 350 के सस्ते वैरिएंट को पेश करेगी।

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती बाइक के तौर पर Bullet X 350 को लांच किया था। जिसकी कीमत कंपनी ने महज 1.12 लाख रुपये तय की थी। इसके बाद कंपनी ने सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले मॉडल क्लॉसिक का सस्ता वैरिएंट Classic 350 S को लांच किया था। अब खबर है कि कंपनी क्रूजर सेग्मेंट की बाइक Thunderbird 350 के सस्ते वैरिएंट को लांच करने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कंपनी थंडरबर्ड के सस्ते वैरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करेगी। जैसा कि पहले की बाइक्स में किया गया है। इस बाइक को कंपनी नए पेंट स्कीम के साथ बाजार में उतारेगी। इसके अलावा इसमें दिए गए क्रोम फीनिश को भी कम किया जाएगा ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके।

इसमें ब्लैक आउट व्हील वॉल, ब्लींकर माउंट और इंजन कवर को ब्लैक थीम से सजाया जाएगा। इसके अलावा इसमें सिंगल चैनल एबीएस और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का इस्तेमा​ल किया जाएगा। मौजूदा समय में कंपनी Thunderbird 350 के डुअल चैनल एबीएस वैरिएंट की बिक्री कर रही है जिसकी कीमत 1.56 लाख रुपये है। ऐसा माना जा रहा है कि नए सस्ते वैरिएंट की कीमत तकरीबन 10,000 रुपये तक कम होगी।

इसके अलावा इसके मैकेनिज्म में कंपनी कोई बदलाव नहीं ​करेगी। इसमें पहले की तरह 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 19.8 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क का इस्तेमाल किया है वहीं इसके पिछले हिस्से में आपको स्प्रींग सस्पेंशन मिलेगा।