Royal Enfield अपनी जिन 3 नई बाइकों को लॉन्च करने वाली है उसमें से एक बाइक की लॉन्च डेट का कंपनी ने खुलासा कर दिया है जो कि 8 नवंबर है। रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक का एक फोटो टीजर जारी किया है जिसमें बताया इस बाइक का पूरा रियर साइड दिखाया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ये बाइक Super Meteor 650 है जिसे कंपनी नए डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में उतारने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर इससे पहले भी जारी किया था जिसमें इस बाइक के रियर साइड की थोड़ी डिटेल दिखाई गई थी।
मगर Royal Enfield Instagram अकाउंट पर जारी किए गए नए टीजर में कंपनी ने इस बाइक की पूरी रियर साइड दिखाई है जिसमें इसके रियर के अलावा इसके इसके फ्रंट की भी काफी जानकारी सामने आ गई है।
Royal Enfield Super Meteor 650 Teaser के मुताबिक, इस बाइक में कंपनी राउड शेप हेड लाइट के अलावा राउंड शेप टेल लाइट और राउंड शेप इंडिकेटर दे रही है। इसके अलावा एक बाइक में डबल साइलेंसर और रेज्ड हैंडलबार को लगाया गया है।
बाइक के फ्रंट की बात करें तो इसमें रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड जैसा राउंड शेप डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। फ्यूल टैंक पर भी थंडरबर्ड की तरह सेंटर के बजाय साइड में फ्यूल लेड को लगाया है।
सुपर मीटिओर 650 में दिए गए इस राउंड शेप डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
बाइक के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें वही इंजन देने वाली है जो कंपनी ने अपनी मौजूदा कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में दिया है। यह इंजन 648 सीसी का ट्विन सिलेंडर इनलाइन इंजन है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Super Meteor 650 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को कंपनी सिर्फ एक वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगी जिसके दोनों व्हील मे डिस्क ब्रेक और डुअल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया जाएगा।