Royal Enfield Maintenance Tips in Lockdown: देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है। इस लॉक डाउन के चलते न केवल जन जीवन प्रभावित हुआ है बल्कि इसका सीधा असर वाहनों के मेंटेनेंस पर भी देखने को मिल रहा है। लॉक डाउन के चलते लोगों का आवागमन ठप्प पड़ चुका है और साथ ही वाहनों का प्रयोग भी बिल्कुल न के बराबर है। ऐसे में लंबे समय तक वाहनों के खड़े रहने से इसका असर वाहनों की मशीनरी पर भी पड़ता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में अपने वारंटी और फ्री सर्विसिंग को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने एक जरूरी गाइडलाइन भी साझा की है जिसकी मदद से आप अपनी Royal Enfield बाइक का इस लॉक डाउन में भी पूरा ख्याल रख सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है वो जरूरी बातें –
1- हमेशा अपनी बाइक को मजबूत फर्स पर सेंटर स्टैंड पर ही खड़ा करें। कोशिश करें आप बाइक को लकड़ी के ब्लॉक पर रखें ताकि इसके दोनों पहिएं फ्री रहें और आसानी से घूम सकें।
2- बाइक को हर रोज एक ही जगह पर खड़े करने से बचें। इसे एक या दो दिन पर स्टैंड से हटाकर दो चार मीटर तक घुमाएं। ताकि पहियों का मूवमेंट बना रहे।
3- दो-तीन दिन के अंतराल पर बाइक के इंजन को स्टॉर्ट कर इसके इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे हेडलैंप इत्यादि को चेक करते रहें। इसके अलावा बाइक के फ्यूल टैंक को भी एक बार खोल कर देखें।
4- बाइक को पार्क करते समय हमेशा इसे बाइक कॅवर से ढक कर रखें, इससे धूल मिट्टी इत्यादि से बचाव होगा।
5- बाइक के चेन पर क्लीनर और ग्रीस का प्रयोग करते रहें, क्योंकि गर्मियों में ल्यूब्रिकेंट जल्दी सूख जाता है। इससे चेन पर रस्टिंग की समस्या हो सकती है।
6- बाइक के चेन स्पॉकिट, ब्रेक्स और लीवर इत्यादि में भी ऑयलिंग और ल्यूब्रिकेंट का प्रयोग करते रहें।
7- हफ्ते में एक बार बाइक को साफ पानी से धूलें, और फिर सूखे कपड़ से बाइक के इनर पार्ट्स को साफ करें।
8- बाइक को चेक करते समय कभी भी एक्सलेटर को एक बार में तेजी से न चलाएं, इससे बाइक के एग्जॉस्ट के साउंड पर असर पड़ता है।
9- अपनी रॉयल एनफिल्ड बाइक को हमेशा छाएं में खड़ी करें, गलती से भी इसे ऐसी जगह न पार्क करें जहां पर सीधे धूप पड़ती हो।
10- बाइक को धूलते समय इग्निशन की होल को कवर जरूर करें, इससे चाबी वाले होल में पानी नहीं जाएगी। जिससे रस्टिंग की समस्या नहीं होगी।