नई मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे हैं, तो 2019 में आपको बेहतरीन बाइक मिल सकती है। दरअसल, देश में इस साल कई शानदार और कीफायती मोटरसाइकिलें लॉन्च होंगी। इनमें रॉयल एनफील्ड स्क्रैंब्लर से लेकर केटीएम 390 एडवेंचर शामिल हैं। नीचे जानिए इस साल आने वाली 10 बाइक्स के बारे में:
Yamaha MT-15: यह बाइक 15 मार्च को लॉन्च होगी। यह आर15 की स्ट्रीट फाइटर वर्जन है, जिसमें वैसा ही इंजन और अन्य मैकेनिकल चीजें होंगी। टीवीएस अपाचे 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस200 को यह कड़ी टक्कर देगी। 155 सीसी की इस बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन होगा। गाड़ी में छह गेयर होंगे।
Hero XPulse 200: कीफायती बजट में यह हीरो की अगली एडवेंचर टूरर है। लॉन्चिंग के बाद यह देश में सबसे कीफायती एडवेंचर टूरर बाइक होगी। 200सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन वाली इस बाइक में पांच गेयर होंगे। गाड़ी कीमत एक लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
Royal Enfield Classic 500 Scrambler: रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक 500 के ढर्रे पर स्क्रैंब्लर बाइक तैयार कर रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फिलहाल इसी पर काम कर रही है। यह 2019 के मध्य से अंत के बीच लॉन्च हो सकती है।
Jawa Perak: जावा ने 15 नवंबर 2018 को दो बाइक्स (जावा और जावा 42) लॉन्च की थीं, जबकि जावा पेराक इस साल लॉन्च हो सकती है। गाड़ी में 293सीसी की मोटर होगी। गाड़ी में छह स्पीड वाला मैनुअल गेयर बॉक्स होगा। बाइक का दाम 1.89 लाख रुपए हो सकता है।
कैसी है नई वैगनR? पढ़ें डिटेल्ड रीव्यू
KTM 390 Adventure: स्पोर्ट्स एडवेंचर बाइक्स बनाने के लिए मशहूर कंपनी केटीएम इस साल 390 एडवेंचर लाएगी। खबरों की मानें तो इन दिनों गाड़ी की टेस्टिंग जारी है। हालांकि, इसका इंजन और कुछ अन्य पार्ट्स 390 ड्यूक जैसे ही होंगे। माना जा रहा है कि यह बाइक भी साल के अंत से पहले आएगी।
Husqvarna Svartpilen 401: हुस्कवर्ना इस साल भारतीय बाइक्स के बाजार में इस साल एंट्री लेगी। यहां कंपनी की पहली बाइक स्वार्टपिलेन होगी, जिसमें 390 ड्यूक जैसा इंजन हो सकता है। गाड़ी में छह स्पीड वाला मैनुअल गेयरबॉक्स मिलेगा।
Bajaj Dominar 400 Facelift: 2019 में बजाज अपनी डॉमिनार 400 फेसलिफ्ट को भी भारतीय बाइक बाजार में उतारेगी। नई गाड़ी में कुछ कॉस्मेटिक्स और मकैनिकल अपग्रेड्स मिलेंगे। इसमें 373सीसी का इंजन होगा।