रॉयल एनफील्ड ने अपने Scram 411 बाइक चार कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दी है। ये बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन सीरीज की बाइक है। रॉयल एनफील्ड Scram 411 के जरिए ऑफ रोडिंग एडवेंचर ट्रिप पसंद करने वाले बाइर्क्स को टारगेट कर रही है। जिनके लिए Scram 411 बाइक काफी सुविधाजन होगी। रॉयल एनफील्ड Scram 411 बाइक धूल भरे रास्तों पर आसानी से ड्राइव की जा सकती है। वहीं कंपनी ने Scram 411 बाइक का वेट काफी लाइट रखा है जिससे कि, ये बाइक आसानी से उबड़-खाबड़ रास्तों पर दौड़ाई जा सके।

रॉयल एनफील्ड Scram 411 के प्राइस – रॉयल एनफील्ड की इस एडवेंचर बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत 2.03 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपये रखी गई है।

रॉयल एनफील्ड Scram 411 के फीचर्स – रॉयल एनफील्ड Scram 411 बाइक में 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और इसका रियर व्हील 17 इंच का है और फ्रंट व्हील 19 इंच का है वहीं इस बाइक में रॉयल एनफील्ड स्पोक व्हील दिए है। इसके अलावा हिमालयन स्क्रैम 411 बाइक में फ्रंट फेंडर, विंडस्क्रीन और कनुकल गार्ड दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड Scram 411 का इंजन – रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक में कंपनी LS410cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो की 6,500rpm पर 24.3bhp कीपावर और 4000-4500rpm पर 32NM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में फाइव स्पीड गियर का ऑप्शन मिलेगा

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS200: तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक आपकी हो सकती है 16 हजार देकर, जानें फाइनेंस प्लान के साथ बाइक की पूरी डिटेल

रॉयल एनफील्ड Scram 411 के कलर ऑप्शन – रॉयल एनफील्ड ने Scram 411 एडवेंचर बाइक को चार कलर में लॉन्च किया है। जिसमें आपको ड्योल टोन कलर ऑप्शन में सफेद-लाल, ग्रे-लाल, ग्रे-पीला और काला-लाल कलर मिलेंगे। इसके अलावा इस बाइक में स्प्लिट सीटों को सिंगल-पीस सीट से बदल दिया गया है। रियर लगेज रैक को भी ग्रैब रेल से बदल दिया गया है।