कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया है। हालांकि सरकार ने कारोबार को पटरी पर लाने के लिए कुछ क्षेत्रों में ढील दी है, जिसके बाद वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने डीलरशिप पर फिर से वाहनों की बिक्री शुरू की है। लेकिन लॉकडाउन का असर वाहनों की बिक्री पर सीधे तौर पर देखने को मिल रहा है। देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield की घरेलू बिक्री में 34 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार बीते जून महीने में कंपनी ने कुल 36,510 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले तकरीबन 34 प्रतिशत कम है। पिछले साल के जून महीने में कंपनी ने कुल 55,082 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। इसके अलांवा कंपनी की कुल बिक्री में भी 35 प्रतिशत की गिरावट आर्इ है।
बीते जून महीने में कंपनी ने कुल (घरेलू और निर्यात) 38,065 वाहनों की बिक्री दर्ज की है। वहीं पिछले साल के इसी जून महीने में कंपनी ने कुल 58,339 वाहनों की बिक्री की थी। अगर केवल निर्यात की बात करें तो इसमें भी 52 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीते जून महीने में कंपनी ने कुल 1,555 यूनिट्स वाहनों का निर्यात किया है, वहीं पिछले साल के जून महीने में कंपनी ने कुल 3,257 वाहनों को एक्सपोर्ट किया था।
Royal Enfield ने हाल ही में बाजार में अपनी दो बाइक्स Classic 350 और Bullet को नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ बाजार में लांच किया था। इसके अलावां कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई बाइक Meteor 350 को भी लांच करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि यह बाइक बाजार में मौजूद थंडरबर्ड को रिप्लेस कर सकती है।