Royal Enfield Offer: कोरोना संकट के कारण देश में भर में महीनों से लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते कारोबार की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। ऐसे में देश की वाहन निर्माता कंपनी वाहनों की बिक्री के को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह की स्कीम लांच कर रही है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield भी अपने वाहनों की खरीद पर स्पेशल रिवार्ड प्रोग्राम और लोअर डाउन पेमेंट का विकल्प दे रही है।
Royal Enfield ने हाल ही में बाजार में अपनी दो बाइक्स Bullet और Classic 350 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया था। जिनकी कीमत क्रमश: 1.30 लाख रुपये से लेकर 1.59 लाख रुपये से शुरू होती है। इन बाइक्स की कीमत में हाल ही में इजाफा भी किया गया है। कंपनी ने इन बाइक्स में कॉर्बोरेट की जगह पर फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया है, जिससे इनकी परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर हो गई है।
दोनों बाइक्स में कंपनी ने 346 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 20.07 PS की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बुलेट में कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और क्लॉसिक 350 में कंपनी ने डुअल चैनल ABS का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक के एग्जॉस्ट (साइलेंसर) में ऑक्सीजन सेंसर भी दिया गया है।
क्या है कंपनी का ऑफर: टाइम्स नॉउ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक Royal Enfield के इस लोअर डाउन पेमेंट स्कीम के तहत आप महज 15,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर अपनी नई दमदार Bullet को फाइनेंस करवा सकते हैं। इसके अलावा Classic 350 मॉडल के लिए आपको 20,000 रुपये की राशि बतौर डाउन पेमेंट देनी होगी। कंपनी पहले 3 महीनों के लिए रिड्यूस EMI स्कीम भी दे रही है, जिसमें आपको कम से कम मासिक किस्त का भी लाभ मिलेगा।
नोट: यहां पर बाइक्स के ऑफर के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं, वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।