Royal Enfield Meteor : देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इन दिनों भारतीय बाजार के लिए एक नई बाइक पर काम कर रही है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा भी चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक यह नई बाइक थंडरबर्ड की जगह ले सकती है। जिसके नाम को लेकर चर्चा है कि इसका नाम ‘Royal Enfield Meteor’ रखा जा सकता है। इस नई बाइक को कंपनी कई खास बदलावो के साथ 2020 के मध्य तक लॉन्च कर सकती है।
फिलहाल जो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, उनकी बात करें तो यह वर्तमान मॉडल के मुकाबले ज्याद फ्रेश लुक के साथ आएगी। हालांकि इसमें भी थंडरबर्ड की तरह ही क्रूजर स्टाइल को बरकार रखा जाएगा। Royal Enfield Meteor कंपनी के J-सीरीज मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर आधारित है, इसके चलते इसका कोडनेम भी J1C0 रखा गया है। बता दें, इसी J-सीरीज प्लेटफॉम पर कंपनी अपनी अपकमिंग 2020 क्लासिक व बुलेट को भी तैयार करेगी।
डिजाइन की बात करें तो, Meteor का डिजाइन पहले जैसा ही लग रहा है, लेकिन इसमें अब बोल्ड अपील दिखाई देती है, जिसमें इसके रियर टायर के साइज को बढ़ाने के साथ, स्पोर्टी अलॉय व्हील, नए डिजाइन वाले एलईडी टेल लैंप और सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस मोटरसाइकल में कंपनी एक नए इंजन का इस्मेताल कर सकती है, जो 649cc के समानांतर-ट्विन मोटर पर आधारित एक छोटा वर्जन हो सकता है, बाइक में दिया जाने वाला इंजन 350cc और 500cc के बीच का होगा। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। कि इसमें कौन सा इंजन दिया जाएगा।
बता दें, कंपनी ने अपने व्हीकल लाइन-अप को नए मानकों के अनुसार BS6 इंजन से अपडेट करना शुरू कर दिया है। कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई Bullet 350 BS6 को लांच करने वाली है, इससे पहले ही देश के कुछ डिलरशिप पर इस बाइक की अनाधिकारिक बुकिंग शुरु हो चुकी है। खबर है कि इसके लिए 10,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा की जा रही है। वहीं Interceptor BS6 के लिए भी डिलरशिप पर बुकिंग शुरू हो चुकी हैं।
