Royal Enfield Kamala: भारत में रॉयल एनफील्ड को आज भी सबसे पुराने मोटरसाइकिल निर्माताओं में से एक माना जाता है। करीब 100 साल पहले कंपनी ने इंग्लैंड में शुरुआत की थी। रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल मॉडिफाई करने के लिए भी काफी प्रसिद्व हैं। हाल ही में Royal Enfield की एक ऐसी ही बाइक की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब देखी जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को कमला (Kamala) मोटरसाइकिल नाम दिया गया है।

वर्तमान में देशभर में ऐसी कई स्टार्ट-अप कंपनियां हैं जो रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल को कस्टमाइज करती हैं। फिलहाल आपको बता दें, कमला नाम की इस मोटरसाइकिल को कस्टम हाउस सोसा मेटलवर्क्स के क्रिस्टियन सोसा ने तैयार किया है, और यह बाइक Royal Enfield Continental GT 650 का मॉडिफाइ वर्जन है। बता दें, यह कंपनी बाइक्स को मॉडिफाइ करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी मशहूर हैं।

कमला मोटरसाइकिल की बात करें तो यह विंटेज बोर्ड ट्रैक रेसर्स से प्रेरित है। इसके व्हील बहुत ही दुबले पतले आकार के हैं। इस मॉडिफाइड बाइक में 650 ट्विन इंजन दिया गया है। क्रिसिसन सोसा ने रॉयल एनफील्ड को इस तरह डिजाइन किया है, कि इसे आप Continental GT 650 के रूप में पहचान नहीं सकेंगे। इस बाइक को सबसे पहले फरवरी 2020 में यूएसए के पोर्टलैंड, ओरेगन में वन मोटो शो में इसे पेश किया गया था। यहां दिलचस्प बात यह है कि मोटरसाइकिल ने इस शो में टॉप अवार्ड भी जीता था। हालांकि यह उस समय पूरी तरह से तैयार नहीं हुई थी।

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, 648 CC इंजन मिलता है, जो 47bhp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन कस विकल्प दिया गया है। वहीं भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 2.80 लाख से 3.01 रुपये के बीच तय की गई है।

इस बाइक को बनाने वाले क्रिस्टियन ने 2012 में अपने भाई रॉबर्टो के साथ मिलकर सोसा मेटलवर्क्स कंपनी का गठन किया था। जो आज दुनिया भर में कारों और मॉडिफाइड मोटरसाइकिलों के निर्माण के लिए सबसे प्रसिद्व है। इस कंपनी के बनाए हुए प्रोडक्ट लास वेगास से जापान के योकोहामा तक शो में दिखाए जाते हैं।