Royal Enfield Meteor Price & Features: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield घरेलू बाजार में अपने व्हीकल लाइन अप में एक नए बाइक को शामिल करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई बाइक Royal Enfield Meteor को लांच करने वाली है। इस बाइक को कुछ दिनों पहले टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। बिल्कुल ही नए और डिजाइन से सजी इस बाइक में कंपनी BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग कर रही है।
जानकारी के अनुसार कंपनी की ये आने वाली बाइक मौजूदा थंडरबर्ड 350 को रिप्लेस कर सकती है। कंपनी ने इस बाइक को एक क्रूजर डिजाइन दिया है, जो कि काफी हद तक Thunderbird X से मेल खाता है। हालांकि इस बाइक में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं, जो कि इसे मौजूदा थंडरबर्ड से अलग बनाते हैं। इसमें कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट, राउंड शेप टेल लाइप को शामिल किया है।
खबर है कि, कंपनी इस बाइक को आगामी 1 अप्रैल से पहले पेश कर सकती है, हालांकि अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। Royal Enfield Meteor में कंपनी कार्ब्युरेटर सिस्टम की जगह पर फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग करेगी। इस बाइक में कंपनी 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करेगी। हालांकि इसके अपडेटेड इंजन के पावर आउट के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन मौजूदा इंजन 19.8bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके अलावा इस बाइक में एक और बड़ा बदलाव ये देखने को मिलेगा कि कंपनी इसमें ओवर हेटेड कैम (OHC) पावर प्लांट का इस्तेमाल कर रही है। जानकारों का मानना है कि इससे बाइक के परफॉर्मेंस और थ्रोटल रिस्पांस (एक्सलेटर का प्रयोग) और भी बेहतर होगा। इसके अलावा नई Royal Enfield Meteor बाइक में कम से कम वाइब्रेशन होगा।