Royal Enfield Meteor 350: देश की परफॉर्मेस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield भारत में एक नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसका नाम Meteor 350 होगा। इस बाइक को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। तो वहीं इसके एक वैरिएंट Meteor 350 fireball की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। जिसमें बाइक के फीचर्स और कीमत की जानकारी भी सामने आई हैं। आइए अपको विस्तार से बताते हैं इस बाइक की डिटेल:

स्टाइलिंग: देखने में इस बाइक की स्टाइलिंग काफी हद तक Thunderbird 350X की याद दिलाती है। कंपनी ने इसमें वाइब्रेंट कलर कॉम्बीनेशन और फ्यूल टैंक का प्रयोग किया है। वहीं इसमें दिया गया स्प्लिट-सीट सेटअप, राउंड हेडलैम्प इस बाइक को एक कस्टम मोटरसाइकिल लुक देते हैं। हाल ही मे जो तस्वीरें सामने आई हैं उनके अनुसार इसके फ्यूल टैंक पर ऑरेंज शेड दिखाई दे रहा है। वहीं इसे एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएल से लैस किया गया है।

इंजन विकल्प: Meteor 350 को J-प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस बाइक में 346सीसी से 499सीसी तक की क्षमता वाला नया इंजन दिया जाएगा। फिलहाल इस बात की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें, कंपनी इसमें यूनिटरी कंस्ट्रक्शन इंजन (UCE) के बजाय नए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाले इंजन का प्रयोग करेगी। इस बाइक में कंपनी डबल क्रैडल चेचिस और स्पोर्ट डिस्क के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा इसमें केवल इलेक्ट्रिक स्टार्ट का ही विकल्प दिया जाएगा।

ब्रेकिंग: बाइक के फ्रंट में 41mm का टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स दिए जाएंगे। वहीं Meteor 350 fireball के फ्रंट में 280mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm का डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। बता दें, इस बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे।

कीमत : फिलहाल इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की कीमत शुरुआती कीमत 1,68,550 रुपये हो सकती है, हालांकि इसमें एक्सेसरीज की भी कीमत जुड़ी हो सकती है। वहीं इसके टॉप स्पेक के लिए कीमत 1.74 लाख रुपये तक जा सकती हैं।