Royal Enfield Meteor 350 Launch Date: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी नई बाइक Meteor 350 को लांच करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक के बाजार में आने से पहले ही इसे टीवी कमर्शियल शूट के दौरान स्पॉट किया गया है। इतना ही नहीं, पहली बार इस बाइक प्रयोग किए गए इसके नए नाम Meteor 350 के बैज को भी देखा गया है। तो आइये जानते हैं कैसी है यह नई बाइक –
मैड बाइकर नाम के एक यूट्यूब चैनल द्वारा इस बाइक की तस्वीरों को साझा किया गया है। येलो और ब्लैक कलर कॉम्बीनेशन की यह बाइक देखने में काफी स्पोर्टी है। खबर है कि यह नई बाइक कंपनी की मशहूर क्रूजर मॉडल Thunderbird 350 को रिप्लेस करेगी और उसकी जगह पर इसे बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी इस बाइक को गुजरात के कच्छ में TV शूट के दौरान देखा गया है।
नई Royal Enfield Meteor 350 को कंपनी ने अपने J1D प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। पहले ऐसी खबर थी कि इस प्लेटफॉर्म की बाइक्स को अप्रैल तक बाजार में लांच किया जा सकता है, लेकिन मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के चलते इसकी लांचिंग में थोड़ी देरी हो सकती है। बहरहाल, कंपनी इस बाइक की टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इसे बाजार में उतारा जाएगा।
50 के दशक में प्रयोग हो चुका है नाम: Royal Enfield Meteor कोई नया नाम नहीं है, कंपनी ने इसी नाम से 1950 में भी एक बाइक को लांच किया था। वहीं इसका डिजाइन जैसे कि, ब्लैक आउट इंजन, एग्जॉस्ट और एलॉय व्हील इत्यादि काफी हद तक कंपनी के Thunderbird X रेंज से प्रेरित है। इसमें कंपनी ने टियर ड्रॉप डिजाइन के फ्यूल टैंक का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टोगल स्वीच का प्रयोग किया गया है।
क्या होगी कीमत: हालांकि लांच से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसकी कीमत 1.60 लाख रुपये से लेकर 1.70 लाख रुपये के बीच तय कर सकती है। बता दें कि, Thunderbird नाम का प्रयोग Triumph द्वारा भी कुछ बाजार में किया जाता है। ऐसे में रॉयल एनफिल्ड के लिए यह एक बेहतर मौका है कि वो नए नाम की बाइक को बाजार में उतारे।