Royal Enfield Meteor 350 : देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield भारतीय बाजार के लिए जल्द अपनी नई बाइक Meteor 350 को लांच करने की तैयारी कर रही है। इस नई बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। नई बाइक को कंपनी के नए J1D प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 के उपर स्लॉट की जाएगी। फिलहाल इस बाइक की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा रही हैं, जिनमें इसके 4 नए रंग सामने आए हैं।
बता दें, Meteor नेम प्लेट को सबसे पहले कंपनी ने 1950 में अपनी एक बाइक में इस्तेमाल किया था। यानी Meteor नाम का इस्तेमाल कंपनी पहले भी अपनी लाइनअप की बाइक में कर चुकी है। वहीं अगर Meteor350 के डिजाइन की बात करें तो इसमें दिए गए ब्लैक आउट इंजन, एग्जॉस्ट और एलॉय व्हील काफी हद तक कंपनी के Thunderbird X रेंज से मिलते हैं। इसमें कंपनी ने टियर ड्रॉप डिजाइन के फ्यूल टैंक का प्रयोग किया है। वहीं इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टोगल स्वीच का प्रयोग भी किया गया है।
Royal Enfield Meteor 350 के इंजन को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अफवाह यह है कि कंपनी इसमें 349cc के सिंगल-सिलेंडर का प्रयोग करेगी। जो 19.8bhp की पावर और 28Nm का टार्क जेनरेट करेगा। हालांकि लांच से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसकी कीमत 1.60 लाख रुपये से लेकर 1.70 लाख रुपये के बीच तय कर सकती है।
दिलचस्प बात यह हे कि Thunderbird नाम का प्रयोग Triumph द्वारा भी कुछ विदेशी बाजार में किया जाता है। शायद यही कारण है कि कंपनी Thunderbird नाम को Meteor से रिप्लेस करना चाहती है। हालांकि इसके बारे में अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।