Royal Enfield Meteor 350: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्मात कंपनी Royal Enfield की नई बाइक लंबे समय से चर्चा में है। कंपनी की इस बाइक Royal Enfield Meteor 350 की हाल ही में कुछ तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो रही हैं। जिसमें इसकी कीमत भी सामने आ गई हैं। फिलहल आपको बता दें, इन तस्वीरों से साफ हो गया है कि यह नई बाइक Royal Enfield Meteor 350 Fireball के नाम से लॉन्च की जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की यह नई बाइक मौजूदा Thunderbird को रिप्लेस कर सकती है। इस बाइक को कुछ दिन पहले टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।
वहीं सोशल वेबसाइट्स पर जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 फायरबॉल की ऑफिशल ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर की स्क्रीनशॉट लग रही हैं। इन तस्वीरों में बाइक की कीमत 1,68,550 रुपये दिख रही है। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कीमत के अलावा इसमें कुछ एक्सेसरी के दाम भी शामिल हो सकते हैं। यानी से कहना गलत नहीं होगा कि इसकी कीमत 1.68 लाख रुपये से कम होगी।
डिजाइन की बात करें तो Meteor की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें एलॉय व्हील और ईंधन टैंक से लेकर साइड पैनल तक Thunderbird से मेल खााते हैं। इस बाइक में सर्क्युलर हेडलैम्प दिया गया है। वहीं इस बाइक को देखने पर पता चलता है कि इसकी सीट स्टाइलिंग में भी कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। दोनों बाइक्स में एक ड्यूल-पॉड इंफो क्लस्टर मिलते है, लेकिन Meteor पर फुली डिजिटल इनसेट के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर और टैकोमीटर मिल सकता है।
Royal Enfield Meteor 350 को एक डबल क्रैडल चेसिस पर तैयार किया जा रहा है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी Classic और Bullet की नेक्सट जेनरेशन को तैयार कर रही है। Meteor 350 में सिंगल सिलेंडर युक्त 350cc का इंजन दिया जा सकता है, जो 24 bhp की पावर प्रदान करेगा। इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स दिए जा सकते है। वहीं ब्रेकिंग की बात करें, तो इस नई मोटरसाइकल के दोनों तरफ डिस्क ब्रेक होंगे। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है, ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इस तालाबंदी के बाद इसे लॉन्च कर सकती है।