देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield घरेलू बाजार में अपनी नई बाइक Meteor 350 को लांच करने की तैयारी कर रही है। लेकिन इस बाइक के बाजार में आने से पहले ही इसके फीचर्स, तकनीक और अन्य डिटेल्स सामने आ चुके हैं। यहां तक की इस बाइक की कीमत को लेकन भी दावा किया जा रहा है। तो आइये जानते हैं इस बाइक से जुड़ी खास बातों को –

जानकारी के अनुसार इस बाइक को फेस्टिव सीजन के मौके पर बिक्री के लिए लांच किया जा सकता है। नई Meteor 350 को कंपनी तीन वैरिएंट्स में पेश करेगी जिसमें फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा शामिल है। हाल के दिनों में इंटरनेट पर इसकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, जिसमें इस बाइक के लुक और डिजाइन को लेकर काफी बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को तीन वैरिएंट्स में लांच करेगी।

तीन वैरिएंट्स में मिलेगी बाइक:

फायरबॉल वैरिएंट: Meteor 350 Fireball कंपनी का एंट्री लेवल वैरिएंट होगा, यह मॉडल येलो और रेड विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध होगी। इसके अलावां इस बाइक में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी दिया जाएगा, जिसे ब्लूटूथ इलेबल्ड GPS सिस्टम का नाम दिया जा सकता है। इसके अलावां इस वैरिएंट में क्रोम का कम से कम प्रयोग किया जाएगा।

स्टेलर वैरिएंट: वहीं दूसरे वैरिएंट के तौर पर कंपनी Stellar को पेश करेगी, जो कि डार्क रेड, डॉर्क ब्लू और मैटे ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी। इसमें क्रोम एग्जास्ट सिस्टम के साथ ही आकर्षक हैंडलबार भी दिया जाएगा। इस वैरिएंट में भी ट्रिपर नेविगेशन के साथ पिलन राइडर (पीछे बैठने वाले) के लिए कम्फर्ट रेस्ट बैक भी दिया जाएगा।

सूपरनोवा वैरिएंट: इस बाइक का टॉप वैरिएंट Supernova होगा, जिसकी कीमत सबसे ज्यादा होगी। इस बाइक को दो डुअल टोन कलर पेंट स्कीम के साथ बाजार में लांच किया जाएगा। जिसमें ब्राउन/ब्लैक और लाइट ब्लू/ब्लैक कलर शामिल होगा। इस वैरिएंट में कंपनी कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल करेगी। इसमें मशीन फीनिश्ड व्हील्स के साथ ही अलग सीट कवर, क्रोम इंडीकेटर्स और विंडस्क्रीन भी दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को सितंबर अंत तक या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में लांच कर सकती है।

मिलेंगे यह खास फीचर्स:

नई Meteor 350 में कंपनी बिल्कुल नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल दे रही है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी शामिल किया गया है। यह एक ऐसा फीचर है जिसका प्रयोग कंपनी ने इसके पहले किसी भी मॉडल में नहीं किया है। इसें एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ छोटे TFT कलर डिस्प्ले दिया गया है। जहां पर नेविगेशन का विवरण दिया जाता है। इस छोटे यूनिट को ट्रिपर नेविगेशन यूनिट का नाम दिया गया है।

इस बाइक को कंपनी ने खास रेट्रो डिजाइन के साथ ही बॉबल लुक दिया गया। 15 लीटर के फ्यूल टैंक से सजी यह बाइक बाजार में थंडरबर्ड को रिप्लेस करेगी। हालांकि थंडरबर्ड में कंपनी ने 20 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया था। इसके फ्रंट में 41mm का टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में 6 स्टेप एड्जेस्टेबल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक के अगले हिस्से में 19 इंच का एलॉय व्हील और पिछले हिस्से में 17 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। इसके अलावां दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है।

पावरफुल होगा इंजन:

Royal Enfield अपनी इस नई बाइक को नए J प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसके अलावां इस बाइक में नए 349 cc की क्षमता का BS6 मानक वाला सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जो कि थंडरबर्ड के मुकाबले कहीं ज्यादा पावर जेनरेट करता है, यह पिछले इंजन के मुकाबले 0.4 bhp की पावर उत्पन्न करता है। हालांकि अभी गियरबॉक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।

क्या होगी कीमत: हालांकि लांच से पहले Royal Enfield Meteor 350 की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की कीमत 1.6 लाख रुपये से लेकर 1.9 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस बाइक को कंपनी जल्द ही बाजार में पेश करने जा रही है, और उस वक्त इस बाइक की कीमत से पर्दा उठ जाएगा।