Royal Enfield Meteor 350 Price & Features: देश भर में लॉकडाउन जारी है, इसके चलते देश के ऑटो सेक्टर को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। लेकिन इसी बीच प्रमुख परफॉर्मेंस बाइन निर्माता कंपनी Royal Enfield से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी की आने वाली नई बाइक Meteor 350 की तस्वीरें और इससे जुड़ी खास जानकारियां सामने आई हैं। इंटरनेटर पर इस नई बाइक की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, तो आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में –
Royal Enfield Meteor 350 की इन तस्वीरों को ऑटोमोबाइल इनफिनिटी ने जारी किया है। जिसमें देखने में यह साफ हो रहा है कि इसे कंपनी बतौर क्रूजर बाजार में लांच करेगी। इस बात की चर्चा जोरो पर है कि कंपनी अपनी मौजूदा Thunderbird 350X को इस बाइक से रिप्लेस कर सकती है। क्योंकि इसका लुक और डिजाइन भी कुछ हद तक थंडरबर्ड से मेल खाता है।
इंजन में बड़ा बदलाव: इस नई बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। इसमें कंपनी यूनिटरी कंस्ट्रक्शन इंजन (UCE) के बजाय नए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाले इंजन का प्रयोग करेगी। इसमें 350 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा रेट्रो लुक के साथ ही मॉर्डन स्टाइलिंग इस बाइक का मुख्य आकर्षकण होगा।
इस बाइक में कंपनी डबल क्रैडल चेचिस और स्पोर्ट डिस्क के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग कर रही है। इसके अलावा इसमें केवल इलेक्ट्रिक स्टार्ट का ही विकल्प दिया जाएगा। मौजूदा 350 cc की क्षमता का इंजन 19 bhp की पावर जेनरेट करता है लेकिन उम्मीद है कि नए अपडेटेड इंजन के बाद इसका पावर थोड़ा बढ़ेगा।
कंपनी ने इसमें बड़े स्पीडोमीटर, LCD पैनल और आकर्षक स्वीच गियर दिया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 18 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया है वहीं इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में डुअल एड्जेस्टेबल शॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया है। इसमें दिए गए चौड़े टायर इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि इसे बतौर क्रूजर पेश किया जाएगा।
लॉकडाउन के बाद होगा लांच: इस समय देश भर में कोरोना वायरस का संकट छाया हुआ है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करेगी। हाल ही में इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था।