भारतीय दोपहिया बाजार में कई ऐसी बाइक्स को लांच किया गया है जिन्होनें नए कीर्तिमान रचे हैं लेकिन कुछ ऐसी बाइक्स भी देखने को मिली जो अपना जादू ग्राहकों के बीच छोड़ने में नाकाम रही। देश में फ्लाप होने वाली बाइक्स की फेहरिस्त में रॉयल एनफील्ड, यामहा से लेकर हीरो तक की बाइक्स शामिल हैं। तो आइये जानते हैं वो कौन सी बाइक्स हैं जो इंडियन रोड पर नाकाम हुईं —

Hero Impulse: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने सन 2013 में अपनी पहली ऑफ रोडिंग बाइक इंपल्स को लांच किया था। देश में पहली बार इस तरह की बाइक को लांच किया गया था। शुरुआती दौर में इस बाइक ने खासी सुर्खियां बटोरी लेकिन ये ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल नहीं हो पाई। जिसके चलते कंपनी ने 2017 में इस बाइक के उत्पादन को बंद कर दिया। इस बाइक में कंपनी ने 149.2 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया था। इस बाइक का कुल वजन 134 किलोग्राम था और इसमें 11.1 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया था।

Yamaha Fazer: यामहा ने सन 2005 में पहली बार अपनी फेजर बाइक को लांच किया था, जो कि आज के समय में बेची जाने वाली फेजर से बिलकुल ही अलग थी। कंपनी ने इसमें 125 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया था। इस बाइक को अलग लुक देने के लिए कंपनी ने इसे एलियन से प्रेरित होकर तैयार किया था। लेकिन शायद उस दौर में भारतीय ग्राहक इतने यूनिक डिजाइन के लिए तैयार नहीं थे। जिसके चलते ये बाइक अपने एलियन लुक हेडलाइट के चलते ही फ्लाप हो गई। हालांकि तकनीकी रूप से ये बाइक काफी बेहतर थी। इसमें 125 सीसी की क्षमता का 4 स्ट्रोक इंजन प्रयोग किया गया था, इसके अलावा इसमें 13 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया था।

Suzuki Inazuma 250: सुजुकी ने सन 2014 में 250 सीसी सेग्मेंट में अपनी इनाजुमा को लांच किया था। इस बाइक की शुरुआती कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये थी। उस दौर में इतनी महंगी बाइक के लिए शायद भारतीय ग्राहक तैयार नहीं थें। इसके अलावा इस बाइक का डिजाइन भी काफी अलग था। इस बाइक में कंपनी ने लिक्विड कूल्ड, पैरलल ट्वीन इंजन का प्रयोग किया था। हालांकि लो डिमांड के चलते कंपनी ने इस बाइक की कीमत में तकरीबन 1 लाख रुपये की कमी भी की, लेकिन बावजूद इसके ये बाइक ग्राहकों के बीच अपनी जगह बनाने में नाकाम रही और इसे डिस्कंटीन्यू करना पड़ा।

LML Adreno: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी लोहिया मोटर लिमिटेड ने सन 2001 में भारतीय बाजार में अपनी पहली बाइक के तौर पर एड्रिनो को मार्केट में उतारा था। इस बाइक की सबसे खास बात ये थी कि इसका वाइजर बॉडी पार्ट से जुड़ा हुआ था जिसके चलते इसका हैंडल घुमाने पर इसकी हेडलाइट सीधी ही रहती थी। इस बाइक में कंपनी ने 109.1 सीसी की क्षमता का 4 स्ट्रोक इंजन का प्रयेाग किया था। इस बाइक का लुक बेहद ही हैवी और परफॉर्मेंस बिलकुल साधारण था। जिसके चलते ये बाइक कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और लो डिमांड के चलते इसे डिस्कंटीन्यू करना पड़ा।

Royal Enfield Machismo: रॉयल एनफील्ड दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार बाइक्स को पेश करने के लिए मशहूर है। ये कंपनी की तरफ से पहली ऐसी बाइक थी ​जो कि रॉयल एनफील्ड के इतिहास में फ्लॉप साबित हुई है। रॉयल एनफील्ड Machismo में कंपनी ने 350 सीसी की क्षमता का अपना पारंपरिक इंजन का प्रयोग किया था। जो कि 18 बीएचपी की पावर और 27.45 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता था। इस बाइक का कुल वजन 175 किलोग्राम था और इसमें कंपनी ने 14 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया था। जानकारी के अनुसार इस बाइक के इंजन में कुछ समस्याएं सामने आ रही थीं, इसके अलावा इसमें वाइब्रेशन भी बहुत ज्यादा था। जिसके चलते इस बाइक को ग्राहकों ने पसंद नहीं किया और इसे डिस्कंटीन्यू करना पड़ा।