Royal Enfield Classic 350 S: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield लगातार भारतीय बाजार में सस्ते मॉडल को पेश करने में लगी है। बीते महीने कंपनी ने बाजार में अपनी Bullet 350 को बेहद ही कम कीमत में लांच किया था। अब कंपनी ने Classic 350 का नया सस्ता वैरिएंट ‘S’ लांच किया है। इसकी शुरुआती कीमत महज 1.45 लाख रुपये तय की गई है।
बता दें कि, ये पिछले Classic 350 के स्टैंडर्ड वैरिएंट के मुकाबले तकरीबन 9,000 रुपये सस्ती है। Classic 350 के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 1.54 लाख रुपये एक्सशोारूम है। ऑटोकार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये बाइक तमिलनाडु और केरल में ही उपलब्ध है। जल्द ही इसे देश के अन्य राज्यों में भी बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।
नई Classic 350 S दो अलग अलग ट्रिम में उपलब्ध होगी जिसमें प्योर ब्लैक और मर्करी सिल्वर शामिल है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत को कम करने के लिए इस नया डिजाइन दिया है। इसके इंजन और व्हील को ब्लैक आउट थीम दिया गया है। वहीं इसके फ्यूल टैंक पर भी कंपनी ने सामान्य स्टीकर का प्रयोग किया है ताकि इसकी कीमत को कम रखा जा सके।
डिजाइन और मामूली कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा इस बाइक के मैकेनिज्म में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने पहले की तरह 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन को शामिल किया है। जो कि 19.8hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।
देश भर में इस समय वाहन निर्माता कंपनियां बिक्री की मार झेल रही हैं। वहीं Royal Enfield भी इससे अछूता नहीं है। शायद यही कारण है कि कंपनी बाजार में लगातार सस्ते मॉडल को पेश करने में लगी है। ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके। इस नए सस्ते Classic 350 S में कंपनी ने महज कुछ बदलाव कर इसकी कीमत को कम से कम रखने की कोशिश की है।