देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield भारतीय बाजार में पहली बार महिलाओं के लिए एक्सेसरीज और राइडिंग गियर्स की नई रेंज को लांच किया है। यह नई रेंज कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से लेकर कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत महज 700 रुपये है, इसमें जैकेट्स से लेकर हेलमेट और अन्य राइडिंग गियर्स शामिल हैं।
डीलरशिप की बात करें तो यह एक्सेसरीज अहमदाबाद, बेंग्लुरू, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में डीलरशिप पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावां आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से भी इन राइडिंग गियर्स को खरीद सकते हैं। इनमें टीशर्ट, शर्ट, डेनिम, हेलमेट, राइडिंग जैकेट्स, ग्लव्स और राइडिंग ट्राउजर इत्यादि शामिल हैं। इनकी कीमत 700 रुपये से लेकर 14,000 रुपये तक है।
कंपनी के जैकेट्स की रेंज तीन अलग अलग मैटीरियल में उपलब्ध है, जिसमें कॉटन, समर मेश और ऑल वेदर जैकेट्स शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 5,800 रुपये, 7,000 रुपये और 14,000 रुपये हैं। वहीं ट्राउजर्स भी दो तरह के हैं, समर मेश ट्राउजर की कीमत 6,500 रुपये और ऑल वेदर ट्राउजर की कीमत 9,500 रुपये है।
इसके अलांवा दो तरह के राइडिंग ग्लव्स भी इस रेंज में उपलब्ध हैं। समर ग्लव्स की कीमत 2,500 रुपये और लैदर ग्लव्स की कीमत 3,300 रुपये है। कंपनी महिलाओं के लिए नए हेलमेट्स भी बेच रही है। फुल फेस हेलमेट की कीमत 3,700 रुपये और हाफ फेस हेलमेट की कीमत 2,700 रुपये तय की गई है। इसके अलावां कंपनी अन्य लाइफ स्टाइल जैकेट्स भी बेच रही हैं, जिनकी कीममत 9,900 रुपये से लेकर 10,900 रुपये के बीच है।
महिलाओं के लिए लांच की गई Royal Enfield की सबसे सस्ती राइडिंग गियर्स में टीशर्ट शामिल हैं, जिनकी कीमत 700 रुपये से लेकर 1,100 रुपये के बीच है। इसके अलावां शर्ट की कीमत 2,300 रुपये से लेकर 2,500 रुपये के बीच है। कंपनी डेनिम मैटीरियल में ट्राउजर भी बेच रही है। वहीं शॉर्ट्स के शौकीनों के लिए भी एक रेंज उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1,500 से लेकर 1,600 रुपये के बीच है।