देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी मौजूदा रेंज को बढ़ाते हुए 6 नई बाइक भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी जिन छह बाइकों को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है उसमें क्रूजर से लेकर एडवेंचर बाइक तक शामिल हैं।

अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइकों को पसंद करते हैं और खरीदना भी चाहते हैं तो यहां जान लें उन रॉयल एनफील्ड अपकमिंग बाइकों की पूरी डिटेल जो जल्द लॉन्च होने वाली हैं।

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड हंटर एक 350 सीसी की क्रूजर बाइक है जो उस प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है जिसपर कंपनी ने क्लासिक को तैयार किया है।

इस बाइक को कंपनी रेट्रो लुक एंड फील के साथ पेश कर सकती है जिसमें सिंगल सीट, सर्कुलर हेड लैंप, स्पॉक व्हील देने वाली है। इस बाइक में 349 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो 20.2 एचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।

Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड हिमालयन की सफलता को देखते हुए कंपनी नेक्स्ट जनरेशन हिमालयन को लॉन्च करने वाली है जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

अपकमिंग न्यू जनरेशन हिमालय में 450 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित होगा। यह इंजन 40 एचपी की पावर और 45 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एडवेंचर बाइक में 3 राइडिंग मोड भी देने वाली है जो अलग अलग ड्राइविंग स्टाइल के राइडर्स को काफी मदद करेगा।

Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड क्लासिक कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की गिनती में आती है जो अपने डिजाइन और इंजन के लिए पसंद की जाती है। कंपनी इस बाइक को मिली सफलता को देखते हुए इसका 650 सीसी वर्जन यानी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को लॉन्च करने वाली है।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

इस बाइक में लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 649 सीसी का इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 47 एचपी की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)

Royal Enfield Shotgun: रॉयल एनफील्ड अपने 650 सीसी सेगमेंट में जिन नई बाइक को लॉन्च करने वाली है उसमें दूसरी बाइक है शॉटगन 650। कंपनी इस बाइक को भी हाइटेक फीचर्स और रेट्रो डिजाइन के साथ बाजार में पेश करने वाली है।

इस बाइक में 648 सीसी का इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 47 एचपी की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Royal Enfield Super Meteor 650: कंपनी मेटेओर 350 को बाजार में उतार चुकी है और इस बाइक को मिली सफलता को देखते हुए इसके सुपर वर्जन सुपर मेटेओर 650 को लॉन्च किया जाएगा। बाइक का डिजाइन ज्यादातर मेटेओर 350 के जैसा ही रहने वाला है लेकिन इसमें कुछ हाइटेक फीचर्स को एड किया जाएगा।