Royal Enfield J1D Code Name: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield इस समय अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। खबर है कि कंपनी अपनी एक और नई बाइक को अप्रैल के अंत तक बाजार में लांच करेगी। हाल ही में कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर दो नए नाम को भी पेटेंट करवाया है। अब कंपनी यहां के बाजार में अपनी नई बाइक को पेश करने वाली है।
कार एंड बाइक में छपी रिपोर्ट के अनुसार Royal Enfield की इस नई बाइक का कोडनेम (J1D) है। हालांकि अभी इस बाइक के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसके कोडनेम का खुलासा हो गया है। हाल के दिनों में रॉयल एनफिल्ड ने जिन नामों को पेटेंट करवाया था, उनमें हंटर, शेरपा, फलाइंग फ्ली और रोडस्टर शामिल हैं। अब इस बारे में अभी कोई पुष्टी नहीं की जा सकती है कि कंपनी इनमें से किस नाम का प्रयोग अपनी अगली बाइक के लिए करेगी।
पिछले कई दिनों से रॉयल एनफिल्ड की नई बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा है। इनमें कंपनी ने इंजन अपडेशन से लेकर बॉडी डिजाइन में भी कई बड़े बदलाव किए हैं। इसके अलावा सरकार के निर्देशानुसार कंपनी को आगामी 1 अप्रैल 2020 से पहले अपने व्हीकल लाइन अप को नए मानकों के अनुसार अपडेट भी करना होगा। हाल ही में कंपनी ने Classic 350 के नए BS6 मॉडल का पेश किया था।
ये भी खबर है कि Royal Enfield बाजार में एक नई बाइक लाने की तैयारी कर रहा है, जिसका इंजन छोटा होगा। ये बाइक वजन में हल्की होगी और स्लीम होगी। ऐसी भी रिपोर्ट है कि कंपनी कॉलेज जाने वाले युवाओं को ध्यान में रखकर अपनी इस नई बाइक को तैयार कर रही है। इसमें 250cc की क्षमता के छोटे इंजन का प्रयोग किया जा सकता है, इसके अलावा इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडलों के मुकाबले कम होगी। बहरहाल, Royal Enfield की आने वाली J1D से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए हमें इंतजार करना होगा।