Royal Enfield Price Hike: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में देश में सबसे सस्ती Bullet 350X को लांच किया था। अब कंपनी अपनी दो बाइक्स Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमत में इजाफा करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 1 सितंबर से इन दोनों बाइक्स की कीमत में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
बता दें कि, जब से कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को भारतीय बाजार में लांच किया है तब से ये पहली बार होगा जब इनकी कीमत में इजाफा किया जाएगा। इन दोनों बाइक्स को कंपनी ने बीते साल 2018 में लांच किया था। जब कंपनी ने इन बाइक्स को बाजार में उतारा था उस वक्त Interceptor 650 की कीमत 2.50 लाख रुपये और Continental GT 650 की कीमत 2.65 लाख रुपये तय की गई थी।
लेकिन अब इन दोनों बाइक्स की कीमत क्रमश: 5400 रुपये और 5700 रुपये बढ़ जाएंगी। अपने सेग्मेंट में ये दोनों बाइक्स काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। इन बाइक्स में कंपनी ने एक ही इंजन का प्रयोग किया है। इसमें 648 cc की क्षमता का पैरलल ट्विन इंजन शामिल किया गया है।है। जो कि 47 hp की दमदार पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इनकी ब्रेकिंग भी काफी पावरफुल है, इनमें डिस्क ब्रेक के साथ ही डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। जो कि तेज रफ्तार में भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करते हैं। फिलहाल इन दोनों बाइक्स की बिक्री बेहतर है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि नई कीमतों के बाद इनकी बिक्री पर कितना असर पड़ता है।