Cruiser Bike Segment बाइक सेक्टर में मौजूद एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें आने वाली बाइक हैवी इंजन को पसंद करने वाले युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
क्रूजर बाइक सेगमेंट में मौजूद बाइकों में हम आज आपको बता रहे हैं रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का वो प्लान जिसमें ये बाइक बहुत कम डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई के साथ आपकी हो सकती है।
Royal Enfield Hunter 350 Price
यहां हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मेट्रो रिबेल (Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel) वेरिएंट के बारे में जो इस बाइक का टॉप वेरिएंट है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मेट्रो रीबेल की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 1,69,320 रुपये है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 1,87,690 रुपये हो जाती है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मेट्रो रिबेल (Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel) की इस कीमत के मुताबिक, अगर आप इस इसे कैश पेमेंट मोड में खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास 1.87 लाख रुपये होने चाहिए।
मगर आपके पास बजट कम है या इतना पैसा एक साथ खर्च करना नहीं चाहते हैं तो फाइनेंस प्लान के जरिए ये बाइक आपको 21 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देने पर भी मिल सकती है।
Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel Finance Plan
इंटरनेट पर मौजूद ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मेट्रो रिबेल को खरीदने के लिए जब आप लोन अप्लाई करते हैं तो बैंक इस बाइक पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 1,66,690 रुपये का लोन देगा।
बैंक से लोन अप्रूव होने के बाद आपको रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मेट्रो रिबेल (Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel)की डाउन पेमेंट के लिए 21 हजार रुपये जमा करने होंगे। डाउन पेमेंट जमा करने के बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई 3 साल की अवधि के दौरान आपको हर महीने 5,355 रुपये की मासिक किश्त जमा करनी होगी।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मेट्रो रिबेल (Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel) को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की डिटेल जानने के बाद आप इस क्रूजर बाइक की कंप्लीट डिटेल भी जान लीजिए।
Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel Engine and Transmission
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मेट्रो रिबेल में कंपनी ने 349.34 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel Mileage
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) दावा करती है कि ये हंटर 350 (Hunter 350) 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की इस माइलेज को Automotive Research Association of India यानी (ARAI) द्वारा प्रमाणित किया गया है।