रॉयल एनफील्ड इस साल अपनी छह बाइक पेश करने वाली है जिसमें क्रूजर से लेकर एडवेंचर बाइक तक शामिल हैं। इस छह बाइकों में कंपनी जिस बाइक को सबसे पहले लॉन्च कर सकती है उसका नाम है रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) जो कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती बाइक भी होने वाली है।

हालांकि कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और कंपनी लॉन्च के वक्त ही इस बाइक की कीमत का खुलासा करेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड हंटर अपने सेगमेंट के साथ अपनी कंपनी की भी सबसे सस्ती बाइक होने वाली है जिसे कंपनी 1.3 लाख रुपये की शुरुआत कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतार सकती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड अपनी सबसे सस्ती बाइक को 15 अगस्त 2022 के दिन लॉन्च कर सकती है जिसकी प्री बुकिंग कंपनी लॉन्च से पहले शुरू कर सकती है।

अगर आप भी रॉयल एनफील्ड हंटर के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

रॉयल एनफील्ड के डिजाइन की बात करें तो कंपनी इस बाइक को रेट्रो थीम पर तैयार कर रही है जिसमे राउंड शेप हैडलाइट, रेट्रो थीम वाला फ्यूल टैंक, सिंगल फ्लैट सीट, नए डिजाइन का टेल लैंप, और नए डिजाइन के फ्रंट और रियर मडगार्ड को जोड़ा जा रहा है।

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिपर नेविगेशन, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन ऑन ऑफ स्विच जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

बाइक के इंजन और पावर के बारे में बात करें तो इसमें 349 सीसी का इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया जा सकता है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा जाएगा।