Argentinean police Royal Enfield Bikes: दुनिया भर में अपने परफार्मेंस बाइक्स के लिए मशहूर Royal Enfield की बाइक्स की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब Royal Enfield की दमदार Himalayan बाइक को अर्जेंटीना की पुलिस ने अपने दस्ते में शामिल किया है। इन बाइक्स को ब्लू कलर से पेंट किया गया है, और इनमें पुलिस के निर्देशानुसार कुछ कस्टमाइजेशन भी किए गए हैं।
इसके अलावां इन बाइक्स में कंपनी ने PA सिस्टम और पुलिस लाइट्स भी लगाई हैं। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि हिमालयन की कितनी बाइक्स को अर्जेंटीना पुलिस के सुपूर्द किया गया है। जानकारी के अनुसार इन बाइक्स में पेंट जॉब और अन्य एक्सेसरीज के अलांवा मैकेनिज्म इत्यादि में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
इस बाइक में कंपनी ने 411 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 6500 rpm पर 24.3 bhp की दमदार पावर और 4000 से लेकर 4500 rpm पर 32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि अर्जेंटीना पुलिस को जो बाइक्स डिलीवर की गई हैं उनकी निर्माण स्थानीय प्लांट में ही किया गया है।
हाल ही में कंपनी ने इस असेंबली प्लांट का उद्घाटन किया था जो कि Campana इलाके में स्थित है। बता दें कि, रॉयल एनफील्ड अर्जेंटीना में Grupo Simpa के साथ मिलकर काम करता है। Grupo Simpa यहां पर कंपनी की बाइक्स की लोकल डिस्ट्रीब्यूटर है। इस प्लांट में रॉयल एनफील्ड की हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और कांटिनेंटल जीटी 650 बाइक्स का प्रोडक्शन होता है।