कोरोना वायरस के चलते देश में आगामी 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। वहीं इस बीच देश के अलग अलग राज्यों में जिलों को कोरोना वायरस की स्थिति के अनुसार रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है। ऐसे में कुछ वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने डीलरशिप और शोरूम पर फिर से काम काज शुरु कर दिया है। यदि आप भी बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कौन सी कंपनियों ने ऑपरेशन शुरू किया है।
Royal Enfield: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफिल्ड ने बीते 6 मई से चेन्नई स्थित अपने प्लांट में ऑपरेशन शुरू किया है। इसके अलावा कंपनी ने देश के कुछ शहरों में अपने डीलरशिप पर भी कामकाज शुरू किया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना के संक्रमण की स्थिति के अनुसार जिन जिलों में अनुमति मिली है वहां के डीलरशिप पर ऑपरेशन शुरू किया गया है। जानकारी के अनुसार तकरीबन 120 डीलरशिप पर कामकाज शुरू किया गया है।
Bajaj Auto और KTM: बजाज ऑटो ने बीते दिनों घोषणा की है कि कंपनी ने देश भर में चुनिंदा डीलरशिप पर वाहनों की बिक्री शुरू की गई है। हाल ही में कंपनी ने औरंगाबाद, चाकन और पंतनगर स्थित अपने प्लांट में भी प्रोडक्शन का कार्य शुरू किया है। यदि आप बजाज की बाइक्स खरीदने की सोच रहे हैं तो जोन की स्थिति के अनुसार अपने डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। KTM ने भी अपने डीलरशिप पर ऑपरेश शुरू कर दिया है।
Jawa: रेट्रो लुक और डिजाइन वाली बाइक्स के लिए मशहूर जावा ने बीते दिनों अपने डीलरशिप पर ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि कंपनी ने अपने डीलरशिप पर 7 प्वाइंट सिक्योरिटी मानकों के अनुसार कामकाज शुरू किया है। डीलरशिप पर सैनेटाइजेशन से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग तक सारे एहतियात बरते जा रहे हैं। कंपनी ने वाहनों की होम डिलीवरी और घर पर ही टेस्ट ड्राइव की भी सुविधा शुरू की है।
Hero MotoCorp: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने देश में 1,500 ट्च प्वाइंट, डीलरशिप और सर्विस सेंटर को फिर से शुरू किया है। इसके अलावा कंपनी ने गुरूग्राम, हरिद्वार और धरौहरा स्थित प्लांट में वाहनों का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। बीते 7 मई को कंपनी ने अपने प्लांट से वाहनों के पहले बैच को भी डिस्पैच किया है।
Honda: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भी अपने डीलरशिप पर कामकाज शुरू कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि सरकार के निर्देशानुसार ऑरेंज और ग्रीन जोन में कंपनी के डीलरशिप पर वाहनों की बिक्री का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि रेड जोन इलाके में अभी भी स्थिति पहले जैसी ही है।