Royal Enfield की बाइक्स अपने दमदार लुक और शाही सवारी के लिए दुनिया भर में विख्यात हैं। वहीं इसके शौकीन इसे न केवल बाइक की तरह तरजीह देते हैं बल्कि इससे उनका एक खासा रिश्ता भी बन चुका होता है। सामान्य तौर पर जब डीलरशिप पर बाइक्स को पहुंचाया जाता है तो इसके लिए ट्रक का इस्तेमाल किया जाता है। इस दौरान बाइक्स को बहुत ही सावधानी से ट्रक से उतारा भी जाता है।
ऐसे ही ट्रेलर से बाइक को उतारने का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो किसी भी बाइक लवर का दिल तोड़ सकता है। दरअसल इस वीडियो को फेसबुक पर एक फैन द्वारा अपलोड किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक को ट्रेलर से एक एक रैंप के माध्यम से नीचे उतारने की कोशिश की जाती है। बेशक यह कोई नया तरीका नहीं बल्कि आमतौर पर ऐसा ही किया भी जाता है।
जब बाइक पर युवक रैंप पर बाइक को चढ़ाते हुए नीचे लाने की कोशिश करता है ठीक उसी वक्त उसका संतुलन बिगड़ जाता है और बाइक समेत सीधे नीचे जमीन पर आ गिरता है। इस हादसे के दौरान आस पास मौजूद लोग तत्काल बाइक सवार को उठाने पहुंचते हैं। हालांकि यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह मामला कहां का है और इस हादसे में बाइक उतारने वाले युवक को कितना नुकसान हुआ है।
ऐसा माना जा रहा है कि बाइक को उतारते समय अचानक हैंडल गलत दिशा में मुड़ जाता है और बाइक स्लोप पर होने के चलते सीधे नीचे की तरफ गिरने लगती है। बता दें कि, Royal Enfield की बाइक्स की का वजन सामान्य तौर पर 185 किलोग्राम से लेकर 196 किलोग्राम तक होता है। ऐसे में हैवी होने के नाते इस बाइक को आसानी से संभाल पाना भी बहुत मुश्किल का काम होता है। लाखों की बाइक का इस तरह से जमीन पर गिरते देख किसी भी बाइक लवर्स के दिल को दुखी कर सकता है।
Video Courtesy: Harkamal Singh.